क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जनरल मोटर्स में गूंजी भारत की दिव्या की तूती

दिव्या सूर्यदेवरा. ये वो नाम है जो आज इंटरनेट पर छाया हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की दिव्या अमरीका की मशहूर कार कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) की पहली महिला सीएफ़ओ यानी चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर बन गई हैं.

जनरल मोटर्स ने गुरुवार को दिव्या के सीएफ़ओ बनने की घोषणा की.

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "दिव्या सूर्यदेवरा 1 सितंबर 2018 से सीएफ़ओ का काम देखेंगी और सीईओ मैरी बरा को रिपोर्ट करेंगी

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जनरल मोटर्स में गूंजी भारत की दिव्या की तूती

दिव्या सूर्यदेवरा. ये वो नाम है जो आज इंटरनेट पर छाया हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की दिव्या अमरीका की मशहूर कार कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) की पहली महिला सीएफ़ओ यानी चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर बन गई हैं.

जनरल मोटर्स ने गुरुवार को दिव्या के सीएफ़ओ बनने की घोषणा की.

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "दिव्या सूर्यदेवरा 1 सितंबर 2018 से सीएफ़ओ का काम देखेंगी और सीईओ मैरी बरा को रिपोर्ट करेंगी."

जनरल मोटर्स की चेयरपर्सन और सीईओ मैरी बरा ने भी ट्वीट करके दिव्या को बधाई दी है.

उन्होंने लिखा, "मुझे दिव्या के सीएफ़ओ बनने पर बधाई देते हुए गर्व हो रहा है. उनका अनुभव और नेतृत्व हमें बिज़नस में बेहतरीन परिणाम देता रहेगा."

https://twitter.com/mtbarra/status/1006936978720423936

तमिलनाडु की रहने वाली 39 साल की दिव्या जुलाई, 2005 से जनरल मोटर्स के साथ काम कर रही हैं और इससे पहले वो कंपनी वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट और फ़ाइनेंस) के पद पर काबिज थीं.

2013 से 2017 तक उन्होंने चीफ़ इन्वेस्टमेंट और एसेट मैनेजर का कार्यभार संभाला था.

दिव्या ने चेन्नई की मद्रास यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर और मास्टर की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिज़नस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की.

वो एक चार्टर्ड फ़ाइनेंशियल ऐनलिस्ट और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

जनरल मोटर्स के पूर्व सीईओ चक स्टीवेन्स 1 मार्च, 2018 को रिटायर हुए थे जिसके बाद दिव्या ने उनकी जगह ली है.

दिव्या के सीएफ़ओ बनने के बाद जनरल मोटर्स के दो सबसे बड़े पदों की कमान महिलाओं यानी मैरी बरा और दिव्या के हाथों में होगी.

https://twitter.com/WomenatForbes/status/1007382180975333376

ये अपने आप में बहुत अहम है क्योंकि दुनिया की किसी और नामी कार कंपनी की सीईओ और सीएफ़ओ महिलाएं नहीं हैं.

मशहूर बिज़नस पत्रिका फ़ोर्ब्स ने भी अपने एक लेख में दिव्या के सीएफ़ओ बनने का ज़िक्र किया है और इसे एक बड़ी शुरुआत बताया है.

ये भी पढ़ें:जानिए कि मोदी जो करते दिख रहे हैं वो किस तरह का योग है

भारत से मैंने प्यार करना सीखा है: राशिद ख़ान

किसी को दिखे या न दिखे, देश बदल रहा हैः मोदी

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
General Motors bags gum in India
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X