क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गौरी लंकेश के भाई के बयान ने बदली मर्डर केस की दिशा

गौरी लंकेश के भाई के बयान ने बदली मर्डर केस की दिशा

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक की पत्रकार और एक्टिविस्‍ट गौरी लंकेश हत्‍या मामले में नया मोड़ आता दिख रहा है। गौरी की हत्‍या के बाद से बीजेपी-आरएसएस पर जमकर बरस रहे कांग्रेस और लेफ्ट नेताओं के दावे को एक शख्‍स चुनौती दे रहा है। यह व्‍यक्ति कोई और नहीं है बल्कि गौरी लंकेश का सगा भाई है, जिनका नाम है इंद्रजीत लंकेश।

Gauri Lankes brother thinks both Naxal Hindu extremist angles should be looked into

गौरी को था नक्सलियों से खतरा: इंद्रजीत

गौरी को था नक्सलियों से खतरा: इंद्रजीत

कई मीडिया चैनलों के साथ बातचीत में इंद्रजीत ने दावा किया कि उनकी बहन गौरी लंकेश को नक्‍सलियों से खतरा था। उन्‍होंने यह भी खुलासा किया है कि गौरी लंकेश को नक्‍सलियों से लगातार हेट मेल्‍स आ रही थीं। बात यहां तक रहती तो कोई बात नहीं थी, लेकिन इंद्रजीत ने उन राजीतिक दलों को भी आढे़ हाथ लिया और सीधे राहुल गांधी को चुनौती दी है कि अगर उन्‍हें गौरी लंकेश के हत्‍यारों का नाम मालूम है, तो वे देश को उनके नाम बताएं। इतना ही नहीं, गौरी लंकेश हत्‍याकांड की जांच कर रही है कर्नाटक पुलिस पर भी इंद्रजीत को भरोसा नहीं है। वे सीबीआई से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। यहां कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में राहुल गांधी अपने आरोपों के जाल में खुद ही फंसते दिखाई दे रहे हैं।

राहुल गांधी बोले थे, हमें पता है गौरी लंकेश को किसने मारा

राहुल गांधी बोले थे, हमें पता है गौरी लंकेश को किसने मारा

राहुल गांधी और सीताराम येचुरी ने गौरी लंकेश की हत्‍या के मामले में सीधे बीजेपी और आरएसएस को जिम्‍मेदार ठहराया था और कहा था कि उन्‍हें मालूम है किसने गौरी की हत्‍या की है। इसके जवाब में इंद्रजीत ने कांग्रेस और अन्‍य विपक्षी दलों पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।

गौरी के भाई बोले, बीजेपी-आरएसएस नहीं, नक्‍सलियों पर शक

गौरी के भाई बोले, बीजेपी-आरएसएस नहीं, नक्‍सलियों पर शक

इंद्रजीत लंकेश ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी बहन गौरी को नक्सलियों की ओर से हेट मेल्स और चिट्ठियां मिल रही थीं। गौरी कुछ लोगों को नक्सलवाद से मुख्यधारा में लाने में कामयाब भी हुईं थीं, जिसके चलते उन्हें हेट मेल्स और चिट्ठियां मिल रहीं थीं।

Comments
English summary
Gauri Lankes brother thinks both Naxal Hindu extremist angles should be looked into
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X