क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहले झप्पी और अब शुक्रिया, तो ये है राहुल गांधी की गांधीगिरी, जिसने बदली तस्वीर

Google Oneindia News

Recommended Video

Rahul Gandhi का नया अवतार, जिसमें अब वो गांधीगिरी के बाद Politics के Cool Boy बन गए हैं | वनइंडिया

नई दिल्ली। 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद इस वक्त कांग्रेस में जबरदस्त खुशी की लहर है, मोदी युग में इस तरह से कांग्रेस पार्टी जबरदस्त प्रदर्शन करेगी, वो भी तब, जब वो हाशिए पर खड़ी थी, इसकी उम्मीद शायद खुद कांग्रेस को भी नहीं थी, निश्चित तौर पर ये पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मेहनत हैं, जिनकी मेहनत ने मरणासन्न पड़ी कांग्रेस के अंदर एक बार फिर से जान फूंक दी। गौर फरमाया जाए तो पिछले कुछ वक्त से कांग्रेस पार्टी के काम करने के तरीकों में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है।

तो ये है राहुल गांधी की गांधीगिरी

तो ये है राहुल गांधी की गांधीगिरी

खुद राहुल गांधी अब गांधीगिरी पर उतर आए हैं, जो कि उनके व्यवहार में साफ दिखता है, राहुल गांधी अब 'एंग्री यंगमैन' के बजाय 'कूल मैन' नजर आते हैं, जिसका साक्षात प्रमाण उनकी प्रेसवार्ता में भी दिखा, जो उन्होंने मंगलवार को पांचों राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद की। पार्टी की जीत पर बिना इतराए राहुल गांधी ने वहां बड़ी शालीनता का परिचय दिया और विनम्रता से कांग्रेस की जीत के लिए बीजेपी को धन्यवाद भी दिया।

यह भी पढ़ें: अकेले राहुल का करिश्मा होता तो तेलंगाना और मिजोरम में भी जीतती कांग्रेसयह भी पढ़ें: अकेले राहुल का करिश्मा होता तो तेलंगाना और मिजोरम में भी जीतती कांग्रेस

राहुल ने दी पीएम मोदी को झप्पी

राहुल ने दी पीएम मोदी को झप्पी

राहुल ने वहां सदन में पीएम मोदी को दी झप्पी की याद दिलाई तो वहीं उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा ने जो अच्छे काम किए हैं कांग्रेस उसे ही आगे बढ़ाएगी। पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी एक सुलझे हुए नेता की तरह बातें करते नजर आए और बड़ा संभलकर बोलते हुए दिखे, उन्होंने कोई भी ऐसी बात नहीं की, जिससे वो तंज के शिकार हों।

राहुल ने पीएम मोदी को कहा Thank You

राहुल ने पीएम मोदी को कहा Thank You

जबकि चुनावी सभाओं में उनका उग्र रूप नजर आया था, उन्होंने झप्पी देने के बाद भी संसद में कहा था कि आप नफरत फैलाइए, मैं मोहब्बत फैलाऊंगा, आप मुझे पप्पू कहते हैं तो कहिए, मुझे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन कांग्रेस ने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया है ना कि तोड़ने का। उन्होंने यह भी कहा था कि लोग भले ही उनसे नफरत करें लेकिन उनके मन में किसी के प्रति कोई नफरत नहीं है, वो गांधी के रास्ते पर चलकर लोगों को प्रेम का पाठ पढ़ाएंगे।

पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी पर कसा था तंज

पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी पर कसा था तंज

इसके बाद भाजपा ने राहुल की काफी आलोचना की थी, उसने तो यहां तक कह दिया था कि कैसे किसी के गले पड़ा जाता है, वो राहुल गांधी से सीखे, खुद पीएम मोदी ने भी संसद में राहुल के इस कदम पर तंज कसते हुए कहा था कि किसी को बड़ी जल्दी है यहां ( पीएम की कुर्सी) बैठने की, लेकिन राहुल गांधी ने आलोचनाओं पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।

मैंने पीएम मोदी से बहुत कुछ सीखा: राहुल गांधी

मैंने पीएम मोदी से बहुत कुछ सीखा: राहुल गांधी

मंगलवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जिस तरह अपनी बातें रखीं वह भी एक तरह की गांधीगिरी ही है, उन्होंने तो ये तक कह दिया कि उन्होंने पीएम से बहुत कुछ सीखा है, राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके जनता को जिन मुश्किलों में डाला है उसका परिणाम सरकार को भुगतना होगा, कर्जमाफी पर उन्होंने कहा कि किसानों को राहत देने का यह एक माध्यम है लेकिन इससे पूरा समाधान नहीं हो सकता, अब किसानों की समस्या का पूरा समाधान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़ें: काम नहीं आया योगी का अली के खिलाफ बजरंग बली कार्ड, 'हार्ड हिंदुत्व' को जनता ने नकारायह भी पढ़ें: काम नहीं आया योगी का अली के खिलाफ बजरंग बली कार्ड, 'हार्ड हिंदुत्व' को जनता ने नकारा

Comments
English summary
Frankly, Narendra Modi taught me the lesson - what not to do said Rahul Gandhi remarked.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X