क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुग्राम की घटना पर गौतम गंभीर के ट्वीट से BJP के कई नेता खफा, दे दी ये नसीहत

Google Oneindia News

Recommended Video

Gautam Gambhir ने ऐसा क्या Tweet किया जिसे कई BJP Leaders हो गए उनसे नाराज़ |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। गुरुग्राम में एक युवक के साथ कथित तौर पर हुई हिंसा पर ट्वीट करने के वजह से दिल्ली से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर लगातार सुर्खियों में हैं, जहां गंभीर इस मुद्दे पर ट्रोलर्स के निशाना बने हैं, वहीं भाजपा के कुछ नेताओं ने भी गंभीर के Tweet पर नाराजगी दिखाई है। भाजपा के एक सीनियर नेता ने कहा कि गंभीर, याद रखें, अब वह सिर्फ क्रिकेटर नहीं हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनके शब्दों को अब राजनीति के चश्मे से देखा जाएगा और उनका बयान पार्टी के विरोध में भी जा सकता है।

गंभीर के Tweet से भाजपा के कई नेता खफा

गंभीर के Tweet से भाजपा के कई नेता खफा

इससे पहले मनोज तिवारी ने भी गंभीर के बयान पर एतराज जताते हुए कहा था कि गंभीर को गंभीरता का परिचय देना चाहिए, उनका बयान बीजेपी के विरोध में जा सकता है क्योंकि कुछ लोगों ने मु्स्लिम समुदाय के अंदर डर पैदा करने और पार्टी को बदनाम करने के लिए साजिशन ऐसा गंदा काम किया है। उत्तरी-पूर्वी के सांसद ने कहा था कि लोगों को इस वक्त सतर्क रहने की और अफवाओं पर ध्यान नहीं देने की जरूरत है।

यह पढ़ें: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे केजरीवाल, शीला दीक्षित को नहीं मिला न्योता यह पढ़ें: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे केजरीवाल, शीला दीक्षित को नहीं मिला न्योता

 गंभीर को लोग दे रहे हैं नसीहत

गंभीर को लोग दे रहे हैं नसीहत

गंभीर अपने बयान के कारण ट्रोल भी हुए ऐसे में उनको मशहूर एक्टर और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर ने भी नसीहत देते हुए ट्वीट किया कि कि प्रिय गौतम गंभीर आपकी जीत के लिए आपको बधाई, एक उत्साही भारतीय होने के नाते मैं इससे बहुत खुश भी हूं, आपने मुझसे कोई नसीहत नहीं मांगी है, लेकिन फिर भी मैं आपसे कहना चाहूंगा कि- मीडिया के एक धड़े में मशहूर होने के जाल में मत फंसिए, अपने काम को बोलने दीजिए, जरूरी नहीं कि बयान दिए जाएं।

क्या थी गंभीर की प्रतिक्रिया

क्या थी गंभीर की प्रतिक्रिया

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कुछ युवकों द्वारा एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट के खिलाफ भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर ने निशाना साधा है, मुस्लिम युवक के साथ टोपी पहनने पर मारपीट की गई, और उससे जबरन 'जय श्रीराम' के नारे लगवाने के लिए दबाव बनाया गया, जिसके बाद गौतम गंभीर ने मामले पर खेद प्रकट करते हुए ट्वीट किया था कि गुरुग्राम में मुस्लिम युवक से टोपी उतारने और जय श्रीराम बोलने के लिए कहा गया, ये निंदनीय है। गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाए। हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं, जहां जावेद अख्तर 'ओ पालन हारे' लिखते हैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा दिल्ली-6 में अर्जियां।'

आलोचनाओं से घबराता नहीं: गंभीर

आलोचनाओं से घबराता नहीं: गंभीर

आलोचना के शिकार और ट्रोल होने पर गंभीर ने कहा कि वो आलोचकों और ट्रोलर्स से परेशान नहीं होते हैं और उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है, एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे आलोचनाओं की आदत है और ना मैं इससे घबराता हूं, मैं हमेशा की तरह काले और सफेद रंग में ही रहना पसंद करूंगा, मुझे कभी ग्रे रंग पसंद नहीं रहा, मेरी आलमारी में भी कभी आपको ग्रे रंग नहीं मिलेगा, मेरे लिए झूठ छिपाने की जगह सच बोलना आसान है और मैं ऐसा बार-बार करने को तैयार हूं।

CCTV फुटेज में खुलासा

CCTV फुटेज में खुलासा

वैसे पुलिस की जांच में पाया गया है कि मुस्लिम युवक मोहम्मद बरकत अली के साथ मारपीट ज़रूर हुई थी, लेकिन ना तो उसकी टोपी फेंकी गई और ना ही उसका कुर्ता किसी ने फाड़ा था। इसके पहले, मुस्लिम युवक ने बताया था कि जब वह नमाज पढ़कर आ रहा था तो रास्ते में कुछ लोगों ने उसकी परंपरागत टोपी उतार दी और तमाचा जड़ दिया था और उस पर जय श्री राम बोलने के लिए दवाब डाला जा रहा था, युवक के इस आरोप के बाद सोमवार को जमकर सियासत होती रही। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

यह पढ़ें:17वीं लोकसभा में सर्वाधिक महिला सांसद, 78 जीतीं, कांग्रेस से पहुंचीं सिर्फ सोनिया गांधी, देखें पूरी लिस्टयह पढ़ें:17वीं लोकसभा में सर्वाधिक महिला सांसद, 78 जीतीं, कांग्रेस से पहुंचीं सिर्फ सोनिया गांधी, देखें पूरी लिस्ट

Comments
English summary
A section of BJP leaders expressed reservation over his tweet, saying the young leader's words could be used against the BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X