क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गढ़चिरौली नक्सली हमले में 15 जवान शहीद, पीएम मोदी-गृहमंत्री और सीएम फडणवीस ने जताया शोक

Google Oneindia News

Recommended Video

Gadchiroli Naxal IED ब्लास्ट में 15 जवानों की शहादत पर क्या बोले PM Modi | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli Naxal Attack) में नक्‍सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें 15 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम को निशाना बनाया। पिछले दो सालों में ये बड़ा नक्सली हमला माना जा रहा है, जबकि पिछले 24 घंटों के अंदर ये दूसरा नक्सली हमला है। हाल के दिनों में इस इलाके में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं। गढ़चिरौली में नक्सली हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) समेत कई नेताओं ने निंदा की है।

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने सभी बहादुर जवानों को सलाम किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को कभी भूलाया नहीं जा सकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, उन्होंने कहा कि हिंसा के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी के अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी नक्सली हमले की निंदा की।

ये भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र: गढ़चिरौली में नक्‍सलियों ने पुलिस की गाड़ी को आईईडी से उड़ाया, 15 जवान शहीदये भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र: गढ़चिरौली में नक्‍सलियों ने पुलिस की गाड़ी को आईईडी से उड़ाया, 15 जवान शहीद

सीएम फडणवीस ने भी जताया शोक

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'गढ़चिरौली में नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में सी-60 बल के हमारे 15 जवान शहीद हो गए। मेरी संवेदनाएं शोक संतिप्त परिवारों के साथ हैं। मैं डीजीपी और गढ़चिरौली एसपी के संपर्क में हूं।' वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी नक्सली हमले की कड़ी निंदा की और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों पर हुए हमले को कायराना हरकत करार दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, शोकाकुल परिवार को हमारी गहरी संवेदना।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 की हर अपडेट

पिछले 24 घंटों में दूसरा नक्सली हमला

महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगांतीवार ने आशंका जाहिर की है कि पुलिस के 15 जवान और एक ड्राइवर इस हमले का शिकार हुए हैं। C60 पर ठीक एक साल बाद इस तरह का हमला हुआ है। पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 40 नक्सलियों को मार गिराया था। राज्य में इस समय महाराष्‍ट्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं, ऐसे में 24 घंटे के अंदर दो नक्‍सली हमले सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं।

Comments
English summary
gadchiroli naxal attack: pm modi and cm Devendra Fadnavis condemn this attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X