पूर्व सांसद केडी सिंह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार,16 तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद केडी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने कारोबारी केडी सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ईडी ने गिरफ्तारी के बाद केडी सिंह को रोज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उनको 16 जनवरी तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।

केडी सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड पर ईडी ने 2016 में अर्थशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था, बाद में केडी सिंह पर भी ईडी ने केस किया था। इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। केडी सिंह की कंपनी पर 1900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने केडी सिंह की कंपनी पर केस के बाद 2018 में उनके खिलाफ भी PMLA के तहत केस दर्ज किया था। जिसे बाद ईडी ने 2019 में केडी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी संपत्तियों को भी सीज किया था। इसके बाद ये लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही थी।
केडी सिंह कारोबारी और राजनेता हैं। 2014 में तृणमूल कांग्रेस के कोटे से वो राज्यसभा के लिए चुने गए थे। हालांकि उनकी गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने कहा है कि हाल के दिनों में केडी सिंह का पार्टी से कोई वास्ता नहीं रहा है।