क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की हालत गंभीर, अस्पताल पंहुचे घरवाले

Google Oneindia News

Jaswant-Singh-is-in-hospital
नई दिल्‍ली। बीजेपी के पूर्व वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की मानें तो जसवंत सिंह गुरुवार रात को अपने घर में बाथरूम जाते समय गिर गए थे। उन्‍हें काफी चोटें आई हैं और बताया जा रहा है कि यह चोंटें काफी गंभीर हैं।

फिलहाल जसवंत सिंह धौला कुंआ स्थित आर्मी हॉस्पिटल में हैं। उन्‍हें आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्‍टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उनकी उम्र 75 वर्ष है। अस्‍पताल में उनका बेटा, उनके परिवार वाले, करीबी मित्र और बाड़मेर के कुछ लाेग पहुंच चुके हैं। खास बात यह है कि अभी तक बीजेपी का कोई भी नेता अस्‍पताल नहीं पहुंचा है।

जसवंत सिंह अप्रैल और मई में संपन्‍न हुए लोकसभा चुनावों के दौरान चर्चा में आए थे। उस समय बीजेपी ने राजस्‍थान के बाड़मेर से उन्‍हें टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्‍होंने बगावत कर दी थी।

इसकी वजह से उन्‍हें पार्टी से निकाल दिया गया था और छह साल तक के लिए उन्‍हें निष्‍कासित किया गया। इसके बाद उन्‍होंने निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा लेकिन वह हार गए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह भाजपा के एक ऐसे वरिष्‍ठ नेता हैं जिन्‍होंने वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2004 तक एनडीए की सत्‍ता में कई अहम पदों की जिम्‍मेदारियों को पूरा किया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह विदेश मंत्री और वित्त मंत्री रहे हैं। साथ ही उन्‍होंने रक्षा मंत्री के तौर पर भी अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा किया।

Comments
English summary
Former cabinet minister Jaswant has been admitted in an army hospital. His condition is being said critical and doctors are watching his situation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X