क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिग्विजय सिंह ने किया भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बयान का समर्थन

कुछ समय पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने दिग्विजय सिंह की निजी जिंदगी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी लेकिन इस बार दिग्विजय ने उनका समर्थन किया है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हमेशा भाजपा पर हमलावर रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पहली बार बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का समर्थन किया है। सुनने में जरूर अटपटा लगे लेकिन दिग्विजय सिंह ने स्वामी के एक बयान को ट्वीट करते हुए उनकी बात का समर्थन किया है। आपको बता दें कि स्वामी ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार की असफलता के लिए अजीत डोवाल और राम माधव को जिम्मेदार ठहराया था। इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहली बार वो सुब्रमण्यम स्वामी का समर्थन करते हैं।

digvijay singh

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने दिग्विजय सिंह की निजी जिंदगी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। इसके विपरीत शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने सुब्रमण्यम स्वामी का समर्थन किया। जम्मू कश्मीर में जारी हिंसा पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वहां पीडीपी-भाजपा सरकार की विफलता के लिए एनएसए अजीत डोवाल और भाजपा महासचिव राम माधव जिम्मेदार हैं। दिग्विजय से उनके इस बयान से सहमति जताई।

स्वामी के निशाने पर राम माधव

स्वामी ने ट्वीट कर कहा था, 'राम माधव ने एक टीवी न्यूज चैनल पर स्वीकार किया कि जम्मू कश्मीर के हालात पर काबू पाने में पीडीपी-भाजपा सरकार नाकाम रही है। तो इसका जिम्मेदार कौन है आप और डोवाल?' आपको बता दें कि भाजपा महासचिव राम माधव जम्मू कश्मीर के प्रभारी हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर आप मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या पीडीपी-भाजपा सरकार ने घाटी में हालात को काबू करने के लिए जरूरी कदम उठाए, तो मैं यह मानने के लिए तैयार हूं कि हम बेहतर कर सकते थे और हमें बेहतर करना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है। ये भी पढ़ें- 11 बातें जो हो सकती हैं बीजेपी-पीडीपी के 'ब्रेकअप' की वजहें

Comments
English summary
First time Digvijay Singh supports Subramanian Swamy's statement.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X