ब्रिटेन में 2 दिन बाद कोरोना वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी, NHS ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा
लंदन। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार करने वाले देशों की लिस्ट में अब ब्रिटेन का नाम भी जुड़ने वाला है। दरअसल, बुधवार को ब्रिटेन में देश की पहली वैक्सीन तैयार होने वाली है। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने अपने सभी अस्पतालों को इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से ब्रिटेन में वैक्सीन को देने का काम भी शुरु हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो ब्रिटेन पश्चिमी देशों में वैक्सीन तैयार करने वाला पहला देश बन जाएगा।

ब्रिटेन ने 4 करोड़ डोज का ऑर्डर भी दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को ब्रिटेन में फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन ने इस वैक्सीन के 4 करोड़ डोज ऑर्डर भी दे दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वैक्सीन संक्रमण को रोकने में 95% से अधिक प्रभावी पाई गई है।
वैक्सीन का तीसरे फेज का चल रहा था ट्रायल
आपको बता दें कि फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन अभी टेस्टिंग के तीसरे और फाइनल फेज से गुजर रही थी। टेस्टिंग का तीसरा चरण मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की निगरानी में हो रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्रूवल मिलते ही एक दिन के अंदर वैक्सीन फ्रंटलाइन वॉरियर्स तक पहुंचा दी जाएगी।
हेल्थ वर्कर्स को मिलेगी सबसे पहले वैक्सीन
हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक पिछले कई हफ्तों से ये कह रहे हैं कि NHS को वैक्सीन के वितरण के लिए तैयार रहना चाहिए और वो भी क्रिसमस से पहले। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के द्वारा तैयार की गई लिस्ट के अनुसार, सबसे पहले वैक्सीन के डोज हेल्थ वर्कर्स को दिए जाएंगे।