क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत बायोटेक के नए संयंत्र से कोवैक्सिन का पहला व्यावसायिक बैच जारी

भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन (कोवैक्सिन) का पहला वाणिज्यिक बैच रविवार को गुजरात में कंपनी के नए प्लांट से जारी किया गया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अगस्त। भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन (कोवैक्सिन) का पहला वाणिज्यिक बैच रविवार को गुजरात में कंपनी के नए प्लांट से जारी किया गया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस कदम से देश में टीकों की आपूर्ति बढ़ेगी और वैक्सीन को हर भारतीय तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

mansukh mandaviya

इस अवसर पर हुए कार्यक्रम के बाद मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, 'देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकाकरण सबसे जरूरी चीज है। आज गुजरात के अंकलेश्वर में भारत बायोटेक के संयंत्र से कोवैक्सिन के पहले वाणिज्यिक बैच का विमोचन किया। इससे देश में टीकों की आपूर्ति बढ़ेगी और वैक्सीन को हर भारतीय तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।'

यह भी पढ़ें: कोरोना: 30 सितम्बर तक बढ़ा अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगा सस्पेंशन, ये फ्लाइट्स नहीं होंगी प्रभावित

बता दें कि इसी महीने मडाविया ने भारत बायोटेक के अंकलेश्वर स्थित कोविड-19 वैक्सीन उत्पादन संयंत्र को कोवैक्सिन के उत्पादन की मंजूरी दी थी। इस साल मई में भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि वह अंकलेश्वर स्थित अपने प्लांट में कोवैक्सिन की अतिरिक्त 200 मिलियन खुराक का उत्पादन करने की योजना बना रही है। वहीं कंपनी ने कहा था कि इसके अलावा 200 मिलियन खुराक का उत्पादन करने के लिए वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई चिरोन बेहरिंग के उत्पादन संयंत्र का उपयोग करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में रविवार तक कोरोना की 63.09 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45,083 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ कोवडि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,37,830 हो गई है।

Comments
English summary
First commercial batch of Covaxin released from Bharat Biotech's new plant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X