क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे ने क्रिसमस पर मुंबईवालों को दिया लोकल एसी ट्रेन का तोहफा

Google Oneindia News

Recommended Video

Mumbai में चली India की First AC Local, Church Gate से Andheri के बीच दौड़ेगी | वनइंडिया हिन्दी

मुंबई। भारतीय रेल ने मुंबईवासियों को क्रिसमस पर शानदार तोहफा दिया। सोमवार को चर्चगेट-बोरिवली के बीच देश की पहली एसी लोकल ट्रेन का शुभारंभ किया गया। मंत्री विनोद तावड़े बोरिवली स्टेशन से झंड़ी दिखाकर पहली ट्रेन को रवाना की। सप्ताह में चार दिन रोजाना अप में 6 और डाउन में 6 सर्विस चलाई जाएंगी। इन 12 राउंड में से 8 राउंड चर्चगेट से विरार और 3 राउंड चर्चगेट से अंधेरी के बीच रहेंगे। आपको बता दें कि सप्ताह में दो दिन यह ट्रेन बंद रहेगी। यह सेवा शनिवार और रविवार को उपलब्ध नहीं होगी।

6 महीनों तक मिलेगा किराए में डिस्काउंट

6 महीनों तक मिलेगा किराए में डिस्काउंट

इस लोकल ट्रेन का किराया शुरुआत के 6 महीनों के लिए सामान्य प्रथम श्रेणी के मूल किराए से 1.2 गुना रहेगा और उसके बाद 1.3 गुना बढ़ा दिया जाएगा। 6 महीने की रियायती अवधि के दौरान चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल (न्यूनतम दूरी) के बीच का मासिक किराया 570 रूपए है। जबकि चर्चगेट से विरार का मासिक किराया 2,040 रुपए है। प्रथम और अंतिम कोच महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि दूसरी बोगी और अंतिम से पहले बोगी की सात सीटें सीनियर सिटीजन के आर​क्षित हैं। चौथी और सातवीं बोगी की 10 सीटे विकलांगजनों के आरक्षित की गई हैं।

2020 तक देश के कई और हिस्सों में शुरू होगी एसी लोकल ट्रेन

2020 तक देश के कई और हिस्सों में शुरू होगी एसी लोकल ट्रेन

11 एसी तेज लोकल सर्विस होगी, जबकि धीमी लोकल के तौर पर केवल एक सर्विस महालक्ष्मी से बोरीवली के बीच चलाई जाएगी। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम इस श्रेणी में कई चीजें लाने की योजना बना रहे हैं। यहां तक कि 2019-2020 से सभी नई ईमएयू रेलगाड़ियों में स्वचालित दरवाजों के साथ एसी बोगियां होंगी। हमने इन्हें चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और सिकंदराबाद जैसे शहरों में पेश करने की योजना बनाई है।'

एसी लोकल की कुछ खास बातें

एसी लोकल की कुछ खास बातें

  • सुबह 6.58 बजे से पहली सर्विस महालक्ष्मी से बोरिवली के लिए रवाना होगी।
  • इसके बाद बोरीवली से 07:54, विरार से 10:22, 13:18, 16:22 और 21:24 बजे चर्चगेट के लिए रवाना होगी।
  • चर्चगेट से सुबह 08:54, 11:50, 14:55, 17:59 और 19:49 बजे रवाना होगी।
  • इस ट्रेन की कुल क्षमता 5,964 लोगों की है, जिसमें 1,028 बैठने की क्षमता और 4,936 के लिए खड़े होने की जगह है।
  • लोकल ट्रेन के डिब्बों में स्वत: दरवाजे हैं।

Comments
English summary
First air conditioned local train of India flagged off from Borivali station in mumbai,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X