क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Filmfare 2021: आखिरी फिल्म के लिए इरफान खान ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Google Oneindia News

मुंबई: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का 66वां सीजन शनिवार शाम मुंबई में आयोजित किया गया। जिसमें दिवंगत एक्टर इरफान खान को 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। पिछले साल 29 अप्रैल को इरफान का निधन हो गया था। वो सिर्फ 52 साल के थे और काफी दिनों से कैंसर जंग लड़ रहे थे। फिल्मफेयर के दौरान जब उनके नाम का ऐलान हुआ तो बहुत सारे लोगों की आंखें भर आईं। वहीं उनके बेटे बाबिल ने अपने पिता की ओर से ट्रॉफी ली।

'गुलाबो सिताबो' के लिए अमिताभ को अवॉर्ड

'गुलाबो सिताबो' के लिए अमिताभ को अवॉर्ड

तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म 'थप्पड़' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। साथ ही इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट एडिटिंग की भी ट्रॉफी मिली। इसके अलावा सीनियर बच्चन ने फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के लिए बेस्ट एक्टर (Critics) का अवॉर्ड जीता। वहीं सैफ अली खान ने 'तन्हाजी' के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि काजोल की 'देवी' ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म (पॉपुलर चॉइस) का अवार्ड जीता।

यहां देखें लिस्ट

यहां देखें लिस्ट

बेस्ट फिल्म- थप्पड़
बेस्ट डायरेक्ट- ओम राउत (तन्हाजी: द अनसंग वारियर)
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- प्रतीक वत्स ( ईब आल्लय ऊ! )
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल (मेल)- इरफान (अंग्रेजी मीडियम)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- अमिताभ बच्चन - (गुलाबो सिताबो)
बेस्ट एक्ट्रेस लीडिंग रोल(फीमेल)- तापसी पन्नू (थप्पड़)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- तितोल्मा शोम (सर)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)- सैफ अली खान (तन्हाजी: अनसंग वारियर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल)- फारूक जाफर (गुलाबो सिताबो)
बेस्ट स्टोरी- अनुभव सुशीला सिन्हा और मृनमयी लागू वैकुल (थप्पड़)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- रोहेना गेरा (सर)
बेस्ट डायलॉग- जूही चतुर्वेदी(गुलाबो सिताबो)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- राजेश कृष्णन(लूटकेस)

किसे मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड?

किसे मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड?

बेस्ट डेब्यू फीमेल- अलाया फर्नीचरवाला (जवानी जानेमन)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम- प्रीतम (लूडो)
बेस्ट लिरिक्स- गुलजार- (छपाक-छपाक)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- राघव चैतन्य (एक टुकड़ा धूप-थप्पड़)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर(फीमेल)- असीस कौर- (मलंग- मलंग)
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- इरफान खान

अब बॉलीवुड फिल्मों का होगा कोरोना बीमा, तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' से होगी शुरुआतअब बॉलीवुड फिल्मों का होगा कोरोना बीमा, तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' से होगी शुरुआत

Comments
English summary
Filmfare 2021 Irrfan Khan best actor Award, see full list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X