क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FIFA World Cup 2022 : केरल के 17 फुटबॉल फैंस पर चढ़ा खुमार, एक साथ मैच देखने के लिए चुकाए 23 लाख रुपये

FIFA World Cup 2022 की शुरुआत के साथ ही केरल के फुटबॉल फैन्स ने कमाल कर दिखाया है। FIFA World Cup 2022 kerala 17 fans buy home 23 lacs

Google Oneindia News

FIFA World Cup 2022 की शुरुआत के साथ ही फुटबॉल प्रशंसकों पर खुमार चढ़ने लगा है। फीफा विश्व कप 2022 के दीवाने दुनियाभर में हैं। भारत भी फुटबॉल के फीवर से अछूता नहीं है। केरल के 17 फुटबॉल प्रशंसकों के ग्रुप ने एक साथ मैच देखने की इच्छा पूरी करने के लिए घर खरीदा है। कोच्चि जिले के एक छोटे से गांव मुंडक्कमुगल की ये घटना इसलिए खास है क्योंकि महज फुटबॉल मैच देखने के लिए 23 लाख रुपये की कीमत अदा की गई है।

FIFA World Cup 2022

फीफा वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत होते ही केरल में फुटबॉल के दीवानों की खुशी देखते ही बन रही है। फुटबॉल के 17 दीवानों ने एक ही छत के नीचे मैच देखने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए घर खरीदा और 23 लाख रुपये चुकाए। फीफा विश्व कप-थीम वाला ये घर ब्राजील, अर्जेंटीना और पुर्तगाल के रंगों में नहाया हुआ है। फुटबॉल के दीवानों ने अपनी नई अधिग्रहीत संपत्ति को लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो सहित खेल के कुछ सक्रिय दिग्गजों के चित्रों के साथ सजाया भी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक खरीदारों में शामिल शेफर पीए (Shefeer PA) ने बताया कि 17 लोगोंने मिलकर घर के लिए 23 लाख रुपये की कीमत अदा की है। उन्होंने कहा, "हम लोगों ने पहले से ही बिक रहे इस घर को खरीदा और इसे फीफा टीमों के झंडों से सजाया। हम सबने यहां इकट्ठा होने और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर मैच देखने की योजना भी बनाई है। समूह द्वारा घर खरीदने का फैसला करने से बहुत पहले, उन्होंने एक साथ फुटबॉल देखने की परंपरा शुरू की।" शेफर बताते हैं कि 17 लागों का ये ग्रुप पिछले 15-20 वर्षों से एक साथ फुटबॉल विश्व कप के मैच देखने के लिए जमा होता रहा है।

उन्होंने कहा, फीफा 2022 से परे भविष्य में हमारी अगली पीढ़ी भी इस घर में सामूहिक रूप से फुटबॉल मैच देखने का आनंद ले सकती है। उनकी एकता बनी रहेगी। शेफर बताते हैं कि सभी लोग मिलकर एक बड़े स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की योजना बना रहे हैं। हम सभी पीढ़ियों के दर्शकों के लिए यहां आने और एक साथ खेल का आनंद लेने की व्यवस्था करेंगे।

बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 रविवार, 20 नवंबर से कतर में शुरू हुआ। रात 9:30 बजे (IST) शुरू हुए इस विश्व प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आठ समूहों की 32 टीमें शामिल होंगी। प्रत्येक समूह की टॉप दो टीमें नॉकआउट चरण से आगे बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें- 38 साल पहले छिनी सरकारी नौकरी, Saviour बनकर उभरे नेकराम शर्मा, हजारों किसानों के साथ से स्वदेशी आंदोलनये भी पढ़ें- 38 साल पहले छिनी सरकारी नौकरी, Saviour बनकर उभरे नेकराम शर्मा, हजारों किसानों के साथ से स्वदेशी आंदोलन

Comments
English summary
FIFA World Cup 2022 kerala 17 fans buy home 23 lacs. Gripped by FIFA WC fever, fans buy house in Kochi to watch matches together.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X