क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैनिक बेटे की विदाई! एक मां की रुला देने वाली यह तस्वीर क्यों हो रही है वायरल ? जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 मई: सैनिक अपने देश के लिए घर परिवार सब कुछ त्याग कर मोर्चे पर चला जाता है। लेकिन, हकीकत ये है कि वह घर से विदाई लेते वक्त एक और योद्धा को घर में ही छोड़ आता है, जो होती है उसकी मां। बेटे को विदा करते वक्त तो कोई भी मां बहुत हौसला दिखाती है, लेकिन जब बेटा नजरों से ओझल होता है फिर उस मां पर क्या बीतती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यह एक बहुत ही भावनात्मक विषय और रविवार को मदर्स डे पर सेना के एक बड़े रिटायर्ड अधिकारी ने एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है, जो देखने वाले को रुलाए जा रही है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और लोग बहुत ही इमोशनल कमेंट लिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये तस्वीर

अपनी संतान के लिए एक मां का प्यार और उसके लिए बड़े से बड़ा त्याग करने की उसकी क्षमता का इस दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है। इसी को बयां करती एक तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दी है। यह फोटो लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सतीश दुआ ने 8 मई को मदर्स डे पर शेयर की है। इस तस्वीर में एक सैनिक बेटे को मोर्चे के लिए विदा करने के बाद एक मां का हाल बयां हो रहा है। इस तस्वीर में कोई शब्द नहीं हैं, लेकिन इससे एक मां के हृदय के अंदर मची उथल-पुथल के लाखों अनकहे शब्द बयां हो रहे हैं। इस तस्वीर को इंटरनेट पर जितना प्यार मिल रहा है, उतना ही यह दूसरों को भी रुला रही है।

बेटे को विदा करने के बाद क्या होता है मां का हाल ?

बेटे को विदा करने के बाद क्या होता है मां का हाल ?

तस्वीर में दिख रहा है कि एक आर्मी ऑफिसर बेटे को मां पहले तो पूरे हौसले के साथ गेट से बाहर विदा कर देती है, लेकिन गेट बंद होते ही उसकी आंखें आंसुओं से डबडबा जाती हैं। भाव विह्वल कर देने वाली एक तस्वीर अपने-आप में देश की उन लाखों माओं का दर्द बयां कर रही है, जो अपने लाल को देश की रक्षा के लिए कलेजे पर पत्थर रखकर सर्वोच्च बलिदान के लिए हंसते-हंसते विदा कर देती हैं। लेफ्टिनेंट जनरल दुआ खुद इतने बड़े सैन्य अधिकारी रहे हैं, लेकिन उन्होंने तस्वीर के साथ जो शब्द लिखे हैं, वह दिल को झकझोर देने वाली हैं, क्योंकि इससे उनके दिल में दबा पड़ा बहुत गहरा दर्द भी बाहर छलक आया है।

'मैं उन्हें हर सैनिक की मां में देखता हूं'

'मैं उन्हें हर सैनिक की मां में देखता हूं'

अपने पोस्ट पर कैप्शन में लेफ्टिनेंट जनरल दुआ ने लिखा है, 'मैंने अपनी मां को करीब तीन दशक पहले खो दिया दिया था। मैं उन्हें हर सैनिक की मां में देखता हूं। मैं उन्हें भारत माता में देखता हूं। मां तुझे सलाम...' उनके इस ट्वीट पर हजारों लाइक आ चुके हैं और लोग इसपर जमकर अपनी इमोशनल भावनाएं भी जाहर कर रहे हैं। हर प्रतिक्रिया अपने आप में इन माओं के बलिदान के लिए उनका चरण वंदन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- केंद्र ने लिया यू-टर्न, सुप्रीम कोर्ट से कहा- देशद्रोह कानून की दोबारा होगी जांचइसे भी पढ़ें- केंद्र ने लिया यू-टर्न, सुप्रीम कोर्ट से कहा- देशद्रोह कानून की दोबारा होगी जांच

'मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं है'

एक यूजर ने लिखा है,'यह तस्वीर कुछ नहीं, बल्कि त्याग का प्रतीक है।' एक यूजर लिखते हैं, 'यह दिल को छू लेने वाली तस्वीर है।' एक यूजर ने लिखा है, 'उन सभी बहादुर माताओं और परिवारों को नमन, जिन्होंने अपनी दुनिया को सेना में शामिल होने दिया और अपने देश की सेवा के लिए अपने से दूर भेज दिया।.....जय हिंद'। एक यूजर लिखता है, 'मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं है।' (पहली तस्वीर सौजन्य- लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सतीश दुआ के ट्विटर से, बाकी सांकेतिक )

Comments
English summary
On Mother's Day, a retired military officer shared such a picture of a soldier's mother on Twitter, went viral. people are giving emotional reactions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X