क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में सोनाली फोगट के फार्म हाउस से महंगी कारें और फर्नीचर गायब, पुलिस जांच में जुटी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 05 सितंबर: हाई प्रोफाइल सोनाली फोगाट मर्डर केस में पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सोनाली के पीए सुधीर सांगवान की उनकी करोड़ों की प्रोपर्टी पर नजर थी। इतना ही नहीं सुधीर ने सोनाली को जबरन ड्रग्स देने की बात भी कबूली है। सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत के बाद अब उनके करोड़ों के फार्म हाउस में लगा महंगा फर्नीचर और महंगी गाड़ियां गायब होने की खबर सामने आई है।

करोड़ों की जायदाद पर थी सुधीर की नजर

करोड़ों की जायदाद पर थी सुधीर की नजर

सोनाली फोगाट केस में अब नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता के हरियाणा के हिसार में फार्म हाउस पर खड़ी महंगी गाड़ियां और फर्नीचर गायब हैं। सोनाली की मौत की जांच कर रही गोवा पुलिस ने कहा कि हत्या के आरोपी और फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने उनकी संपत्ति और करोड़ों की जायदाद पर नजर रखी थी।

 फार्महाउस की कीमत करीब 110 करोड़ रुपए

फार्महाउस की कीमत करीब 110 करोड़ रुपए

गोवा पुलिस ने एक बयान में कहा कि सांगवान ना सिर्फ उनकी संपत्ति हासिल करने के लिए लालची था बल्कि 20 साल की लीज पर उसके फार्महाउस को भी हथियाना चाहता था। हिसार में फॉर्महाउस से सामान गायब होने की शिकायत में कहा गया है कि सोनाली फोगट के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो सहित तीन गाड़ियां हैं, जो अब मौजूदा वक्त में गायब हैं। वहीं उनके फार्महाउस की कीमत करीब 110 करोड़ रुपए है, जिसमें प्लॉट की कीमत भी शामिल है।

20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था फार्म हाउस

20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था फार्म हाउस

सूत्रों ने बताया कि सोनाली फोगाट के पीए सांगवान सोनाली के फार्म हाउस को हर कीमत पर 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहते था। फार्म हाउस के बदले सांगवान एक ऐसा सौदा चाहता था जिसमें उसने संपत्ति के लिए सालाना सिर्फ 60,000 रुपए का भुगतान करना पड़े। सांगवान ने गिरफ्तार होने के बाद गोवा में सोनाली फोगट की ड्रिंक्स में ड्रग्स मिलाने और उसे जबरन पिलाने की बात कबूल की थी।

 गोवा पुलिस ने लॉकर किया सील

गोवा पुलिस ने लॉकर किया सील

फोगट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मर्डर केस दर्ज करने वाली गोवा पुलिस जांच करने के लिए हिसार पहुंची, जहां उनको डायरी मिली है।सोनाली फोगाट के भाषण, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन नंबर और कुछ खर्चों की भी डिटेल है। डायरी को अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है और गोवा पुलिस ने फोगाट के लॉकर को सील कर दिया है। इससे पहले एक जांच में पता चला था कि फोगाट और सांगवान गुरुग्राम में गुड़गांव ग्रीन्स सेक्टर- 102 के फ्लैट से गोवा की फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे।

'सोनाली को मैंने ही मारा, गोवा में नहीं थी शूटिंग'..पुलिस के सामने सुधीर सांगवान का कबूलनामा'सोनाली को मैंने ही मारा, गोवा में नहीं थी शूटिंग'..पुलिस के सामने सुधीर सांगवान का कबूलनामा

रेंट एग्रीमेंट में पत्नी के जगह सोनाली का नाम

रेंट एग्रीमेंट में पत्नी के जगह सोनाली का नाम

पुलिस हिरासत में सांगवान ने अपनी पत्नी के साथ अपार्टमेंट में रहने का जिक्र किया। हालांकि रेंट एग्रीमेंट ने दस्तावेज में सोनाली फोगट का नाम सांगवान की पत्नी के नाम पर लिखवाया था। आपको बता दें कि सोनाली का फार्म हाउस हिसार के सिरसा और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच है।

Comments
English summary
Expensive furniture and expensive vehicles missing in Sonali Phogat's farm house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X