क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय वायुसेना को एम्‍ब्रायर जेट विमान बेचने के लिए बिचौलिए को दी गई 30 करोड़ की घूस

ब्राजील की एयरप्‍लेन बनाने वाली कंपनी एम्‍ब्रायर ने भारतीय एयर फोर्स वर्ष 2008 में तीन उच्‍च स्‍तर के विशेष मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट बेचने के लिए 30 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का कमीशन दिया था।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका के न्‍याय विभाग ने कोर्ट में कहा है कि ब्राजील की एयरप्‍लेन बनाने वाली कंपनी एम्‍ब्रायर ने भारतीय एयर फोर्स को वर्ष 2008 में बेचे गए तीन उच्‍च स्‍तर के विशेष मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट बेचने के लिए बिचौलिए को 30 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का कमीशन दिया था।

embraer jet deal

ब्राजील की कंपनी पेनाल्‍टी देने के लिए तैयार

ब्राजील की कंपनी ने यह कमीशन एजेंट डी को दिया है। पर अभी यह नहीं पता चल पाया है कि एजेंट डी कौन है। इस बात की पुष्टि होने के बाद की ब्राजील की कंपनी ने घूस दी है। एम्‍ब्रायर जेट बनाने वाली इस कंपनी पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। क्‍योंकि कंपनी का कमीशन देकर जेट बेचना फॉरेन करेप्‍ट प्रेक्टिस एक्‍ट के अंतर्गत आता है। एम्‍ब्रायर ने नियम तोड़ने की बात स्‍वीकारी है और 107 मिलियन डॉलर की पेनॉल्‍टी देने के लिए भी वो तैयार है।

<strong>एम्ब्रायर सौदे में आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी</strong>एम्ब्रायर सौदे में आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

embraer jet deal

यूपीए शासन काल में हुई थी इस विमानों की डील

आपको बताते चलें कि एम्‍ब्रायर जेट डील में कमीशन खोरी भारत की राजनीति में एक नया भूचाल ला सकती है। अमेरिकी न्‍याय विभाग में अपने रिपोर्ट में कहा है कि 208 मिलियन डॉलर के तीन ईएमबी-145 जेट विमानों की डील हुई थी।

इस डील को पूर करने के लिए ब्राजील की एम्‍ब्रायर विमान बनाने वाली कंपनी की ओर से ब्रिटेन में मौजूद बिचौलिये को कमिशन दिए जाने का आरोप है। भारत में रक्षा सौदों के लिए दलाली या कमिशन दिया जाना प्रतिबंधित है। इन तीन विशेष जेट विमानों की डील यूपीए सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2008 में हुई थी।

तीन ईएमबी-145 एयरक्राफ्ट्स को स्वदेशी राडारों से लैस हैंं। इन विमानों को डीआरडीओ की 2,520 करोड़ रुपए की (एयरबॉर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम्स) योजना के तहत तैयार किया गया था। ब्राजीली कंपनी एम्ब्रायर ने पहला ईएमबी-145 एयरक्राफ्ट 2011 में डीआरडीओ को सौंपा था। डीआरडीओ ने पिछले साल दिसंबर में अपने प्रोजेक्‍ट में तैनात किया है।

Comments
English summary
Embraer paid commission of more than 30 crore rupee for IAF deal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X