क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैं डरा नहीं हूं, इसका जवाब देंगे, यह एक साजिश है', ED के समन पर बोले हेमंत सोरेन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

Google Oneindia News

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग पर हमारे राज्य में ईडी की जांच चल रही है। मुझे भी तलब किया गया है। लेकिन मैं डरा नहीं हूं। उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है कि ईडी कितनी ताकतवर है। उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी, राहुल गांधी को तलब किया जा सकता है, तो सीएम हेमंत सोरेन को भी। हम इसका जवाब देंगे। यह एक साजिश है।

हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन से ईडी कल यानी 3 नवंबर को रांची स्थित कार्यालय में पूछताछ करेगी। बता दें कि ईडी ने सीएम सोरने को कल सुबह 11:30 बजे अपने ऑफिस बुलाया है, इस बारे में उसने पुलिस महानिदेशक को लेटर भी लिखा है, जिसमें उसने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने की बात लिखी है। हेमंत सोरेन से सवाल-जवाब की मुख्य वजह उनके करीबी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता पंकज मिश्रा हैं, जिन्हें अवैध खनन मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अरेस्ट किया गया है। उन पर अवैध खनन मामले में शामिल होकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है।

खनन घोटाले में ईडी की चल रही जांच

हेमंत सोरेन पहले से ही लाभ के पद के आरोप में घिरे हुए हैं,ऐसे में ईडी की ओर से पूछताछ, निश्चित तौर पर उनके लिए नई परेशानी है। खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मार्च में पंकज मिश्रा के खिलाफ इसी साल के मार्च में मामला दर्ज किया गया था उसके बाद उनके करीबियों और उनके घर और दफ्तरों पर छापेमारी की गई थी। जिसके बाद 19 जुलाई में पंकज मिश्रा को अरेस्ट किया गया था।

इस वजह से लपेटे में हैं हेमंत सोरेन

अभी तक पंकज मिश्रा द्वारा अर्जित अवैध 42 करोड़ रुपये संपत्ति के बारे में पता लग चुका है। पंकज मिश्रा के पास से ईडी को सोरेन की पासबुक और चेकबुक मिली थी,उसी सिलसिले में ईडी कल सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश भी आरोपी हैं, जिन्हें ईडी ने अगस्त में गिरफ्तार किया था और इस वक्त दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें- Hemant Soren ED summons: अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी कल करेगी पूछताछ, भेजा समन

Comments
English summary
ED summoned hemant soren I am not scared Will give reply Opposition Sonia Gandhi Rahul Gandhi conspiracy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X