दिल्ली, पंजाब, जम्मू समेत देश के बड़े हिस्से में भूकंप के तेज झटके
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली, एनसीआर, नोएडा और उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार देर रात 10 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके आए हैं। दिल्ली, नोएडा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू और आसपास के प्रदेशों में भूकंप के ये झटके आए हैं। देर रात भूकंप के तेज झटकों के बाद जिसके बाद लोगों में दहशत देखी गई और लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप में जानमाल के किसी नुकसान की अभी जानकारी नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक, पहले 10 बजकर 31 मिनट पर 6.3 की तीव्रता के झटके आए। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान था। वहीं पंजाब के अमृतसर में 10 बजकर 34 मिनट पर आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 दर्ज की गई। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने बताया है कि भूकंप के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है, हालांकि अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं है।

दो दिन पहले बुधवार रात को मिजोरम में भारत म्यांमार सीमा पर स्थित चंफई जिले में बुधवार भूकंप के झटके आए थे। नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी।
कैलाश विजयवर्गीय बोले- पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम के नारे का मतलब ममता बंगाल छोड़ो