क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान से तेल आयात पूरी तरह से रोक सकता है भारत, वजह बना अमेरिका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी दबाव के आगे भारत की मोदी सरकार को झुकना पड़ रहा है। ईरान के खिलाफ नवंबर में अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद, भारत को अपने दूसरे सबसे बड़े तेल आयातक देश से आयात करना बिल्कुल बंद करना पड़ सकता है। अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद न सिर्फ ईरान नई दिल्ली के रूप में अपना एक बड़ा ग्राहक खो देगा, बल्कि भारत को भी तगड़ा झटका लगने वाला है। भारत की दो बड़ी तेल आयातक कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने नवंबर में तेल आयात के करने को लेकर ईरानी कंपनियों से अभी तक कोई बात नहीं की है।

नवंबर में तेल नहीं खरीदने का विचार

नवंबर में तेल नहीं खरीदने का विचार

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, नायारा एनर्जी भी ईरान से इस बार तेल नहीं खरीदने की योजना बना रहा है। वहीं, मेंगलोर रिफायनरी और पेट्रोकेमिकल लिमिटेड कंपनियों ने भी फिलहाल ईरान से तेल खरीदने को लेकर अपनी स्थिति साफ नहीं की है। हालांकि, इन कंपनियों के मुताबिक, ईरान से तेल खरीदने को लेकर कुछ दिन रुककर विचार किया जा सकता है। भारत की तेल कंपनियों ने फिलहाल आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा, इसलिए वे स्थिति को भांपते हुए ही आने वाले वक्त में इस पर कोई निर्णय ले सकते हैं।

अमेरिका प्रतिबंधों की वजह से दुनिया में तेल पर पड़ेगा असर

अमेरिका प्रतिबंधों की वजह से दुनिया में तेल पर पड़ेगा असर

ईरान के तेल निर्यात में तेजी से आई गिरावट ने ब्रेंट क्रूड, वैश्विक बेंचमार्क को अपने चार साल के उच्चतम 80 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा दिया है। अमेरिकी दबाव की वजह से ग्लोबल ऑयल प्राइज में तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है। ईरान पर प्रतिबंधों की वजह से दुनिया की रिफायनरी कंपनियां दूसरे देशों से तेल की मांग करेगी। पूरी दुनिया में फिलहाल सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस ही तेल के प्रोडक्शन को बढ़ाने की क्षमता रखता है।

ईरान के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा

ईरान के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा

ईरान के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक है, जो रोजाना 5,77,000 बैरल तेल देता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिडिल ईस्ट में 27 फीसदी तेल का उत्पादन अकेला ईरान करता है। ऑयल इंपोर्ट के मामले में सऊदी और ईराक के बाद भारत के लिए ईरान तीसरा सबसे बड़ा मुल्क है। यहां तक कि अक्टूबर 2016 में ईरान भारत के लिए सबसे बड़ा ऑयल सप्लायर्स था। अमेरिका के आदेश के बाद, भारत के साथ-साथ जापान, साउथ कोरिया और यूरोपीयन नेशंस भी ईरान से जीरो ऑयल इंपोर्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने दिखाई दादागिरी, भारत को ईरान से तेल नहीं खरीदने के लिए कहा

Comments
English summary
Due to America's sanctions India to stop oil import from Iran in November
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X