क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DU में एडमिशन के लिए आज शाम 5 से रजिस्‍ट्रेशन शुरू, जानिए सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियां

छात्र हड़बड़ी में आवेदन ना करें। वह आवेदन करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज व जानकारी अपने पास रख ले। मसलन किस पाठ्यक्रम में दाखिला लेना है।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ शुरु हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2017-18 में अंडरग्रेजुएट के 56 हजार सीटों के लिए ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया आज (22 मई 2017) शाम 5 बजे से शुरु हो जाएगी। एडमिशन की यह प्रक्रिया 12 जून शाम पांच बजे तक चलेगी। छात्र ऑनलाइन डीयू पोर्टल पर जाकर दाखिला रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपए रखी गई है। यह जानकारी डीयू के डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने दी।

क्‍या कहना है डीयू का

क्‍या कहना है डीयू का

टुटेजा ने कहा कि दाखिला रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 12 जून है। छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफाई कराकर फीस जमा कराने के लिए हर कट ऑफ में 3 दिन का समय मिलेगा। उन्होंने ने बताया कि दाखिले की कट ऑफ का शेड्यूल अलग-अलग है। नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) की ओर से भी दाखिले के लिए अलग से कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी। इसमें दो ही कोर्स बीए और बीकॉम ऑफर किए जाते हैं। डीयू की ओर से छात्रों और उनके अभिभावकों को दाखिला संबंधी जानकारी देने के लिए 11 दिन का ओपन डेज शेड्यूल रखा गया है।

रजिस्‍ट्रेशन पर मिलेगा कन्‍फर्मेशन मैसेज

रजिस्‍ट्रेशन पर मिलेगा कन्‍फर्मेशन मैसेज

इस बार रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स को होमपेज पर पॉपअप कन्फर्मेशन मेसेज मिलेगा। साथ ही ई-मेल और एसएमएस भी भेजा जाएगा ताकि रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई कन्फ्यूजन न रहे। इस बार जब स्टूडेंट्स अपने बोर्ड का रोल नंबर फॉर्म में भरेंगे, तो ऑटोमैटिक उनके मार्क्स आ जाएंगे।

आवेदन से पहले यह जानकारी पास रखें

आवेदन से पहले यह जानकारी पास रखें

छात्र हड़बड़ी में आवेदन ना करें। वह आवेदन करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज व जानकारी अपने पास रख ले। मसलन किस पाठ्यक्रम में दाखिला लेना है। कॉलेज के विकल्प तय कर ले। आवेद की शैक्षिक योग्यता व अंक, अनिवार्य दस्तावेज, बैंक की डिटेल। आवेदक को अपने दस्तावेजों की कापी स्कैन करके आवेदन के दौरान अपलोड भी करना होगा।

 इन डॉक्‍युमेंट्स की होगी जरूरत

इन डॉक्‍युमेंट्स की होगी जरूरत

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किए हुए सिग्नेचर
  • क्लास 10 का सर्टिफिकेट
  • क्लास 12 की मार्कशीट (अगर आ गई हो)
  • कोटा सर्टिफिकेट
  • स्पोर्ट्स, ईसीए सर्टिफिकेट (जो भी लागू हो)
  • इन डॉक्‍यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। डीयू को उम्मीद है कि 12 जून से पहले सभी बोर्ड का रिजल्ट आ जाएगा। इसके अलावा कुछ और बातों का ख्याल रखना होगा जैसे माइनॉरिटी कॉलेजों में भी अप्लाई करने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। स्पोर्ट्स/ईसीए समेत सभी कोटा कटिगरी की सीटों के लिए भी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। दिव्यांगों की मदद के लिए नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस में दो सेंटर होंगे। ये कैंडिडेट्स आईसीआईसीआई बैंक के सेंटर्स में जाकर ई-चालान के जरिए भी फीस भर सकते हैं। अगर स्टूडेंट को कोई भी उलझन है तो इस बार से डीयू पूरी तरह से ऑनलाइन हेल्प 24 घंटे के भीतर देगा।

{promotion-urls}

Comments
English summary
The online registration for admission into colleges affiliated with Delhi University will start at 5 pm on Monday. The university will have online registration for 60 undergraduate courses across 62 affiliated colleges.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X