भारत बहुत ज्यादा टैरिफ वाला देश है, जबकि मुझे पारस्परिक टैक्स चाहिए- डॉनल्ड ट्रंप
नई दिल्ली- अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एकबार फिर से भारत को बहुत ज्यादा टैक्स वाला देश बताया है। उनका कहना है कि वो पारस्परिक टैक्स चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने फिर से हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण दिया है। ट्रंप ने ये बातें कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) को संबोधित करते हुए कही हैं।

पारस्परिक (reciprocal) टैक्स चाहता है अमेरिका
ट्रंप ने कहा है कि,"भारत बहुत ज्यादा टैरिफ वाला देश है। वह हमसे बहुत अधिक वसूलते हैं।" दरअसल, भारत का उदाहरण देकर उन्होंने अमेरिका की ओर से भी उसी हिसाब से टैक्स लेने की बात रखी है। उन्होंने कहा है कि, "मैं 100 फीसदी शुल्क नहीं वसूलने जा रहा हूं, लेकिन, मैं 25 प्रतिशत टैक्स लेने जा रहा हूं, और मैंने 25 फीसदी टैक्स के कारण सीनेट में खलबली सुनी है।"
इसे भी पढ़ें- अमेठी अब 'मेड इन अमेठी राइफल AK-203' के नाम से जाना जाएगा- पीएम मोदी
25 से भी संतुष्ट नहीं हैं ट्रंप
अपने समर्थकों से ट्रंप ने ये भी कहा कि सीनेट के साथियों के विरोध को देखते हुए ही उन्होंने सिर्फ 25 फीसदी वसूलने की बात कही है, हालांकि उन्हें इसमें भी बेवकूफी लग रही है। ट्रंप ने कहा है कि दूसरे देश अगर सोचते हैं कि अमेरिका बेवकूफ है तो ऐसा नहीं है। वो किसी देश को अमेरिका से उस चीज के लिए 100 फीसदी टैक्स नहीं वसूलने देंगे, जिसके लिए अमेरिका को कुछ नहीं मिल रहा हो।
पहले क्या कहा था?
जबकि, इस साल की शुरुआत में पारस्परिक टैक्स के समर्थन की घोषणा के दौरान वे हार्ले डेविडसन मोटर साइकिल पर आयात कर को 100 प्रतिशत से 50 प्रतिशत करने के भारत के फैसले से संतुष्ट थे। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि सही तो नहीं है, फिर भी ठीक है। तब उन्होंने कहा था, "उदाहरण के लिए मोटरसाइकिल को देखिए। भारत में इसपर 100 प्रतिशत था। सिर्फ दो मिनट में बात करके मैंने इसे 50 प्रतिशत करा दिया। यह अभी भी 50 प्रतिशत बनाम 2.4 प्रतिशत है।"
इसलिए उन्होंने अब पारस्परिक टैक्स या कम से कम टैक्स की मांग की है, जिसे उन्होंने मिरर टैक्स का नाम दिया है।