क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाऊद की गुर्गे से बातचीत का ऑडियो टेप आया सामने, बॉलीवुड संगीतकार को लेकर हो रही बात

दाउद की बॉलीवुड संगीतकार को लेकर बातचीत का ओडियो आया सामने

By स्टाफ
Google Oneindia News

Recommended Video

Dawood Ibrahim और गुर्गे के बीच की बातचीत हुई लीक, सामने आया ये बॉलीवुड कनेक्शन | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाक में बैठकर अपने गुर्गों को हुक्म देता है और किस तरह अपने खास लोगों को मदद पहुंचाता है, इसको लेकर दाऊद का एक टेप सामने आया है। न्यूज चैनल आज तक ने ये ऑडियो टेप होने की बात कही है। इसमें दाऊद को खुद फोन पर भारत सरकार की मुहिम और नदीम के बारे में फिक्र जताते सुना जा सकता है. नब्बे के दशक में श्रवण के साथ हिट संगीतकार रह चुका नदीम सैफी लंबे समय से ब्रिटेन में निर्वासन में रह रहा है। 2015 से ही रिकॉर्ड की जाने वाली बातचीत के इन टेप में दाऊद को चिंता जताते सुना जा सकता है।

दुबई में बैठे गुर्गे से कर रहा बात

दुबई में बैठे गुर्गे से कर रहा बात

टेप में दाऊद का एक गुर्गा उसे संगीतकार नदीम को लेकर संभावित कानूनी खतरे के बारे में आगाह कर रहा है। बातचीत में अंडरवर्ल्ड के खास कोडवर्ड्स का इस्तेमाल होते सुना जा सकता है. जैसे कि नदीम सैफी का हवाला देने के लिए 'लंदन फ्रैंड' और 'उस्ताद'। दुबई से दाऊद का एक गुर्गा ब्रिटेन में नदीम सैफी की संभावित गिरफ्तारी की स्थिति में उसे अंडरग्राउंड करने के प्लान के बारे में बता रहा है।

दोनों की बातचीत

दोनों की बातचीत

गुर्गा- सर, वो लंदन वाला दोस्त खतरे में आ गया है. इधर, प्रीपरेशन दे दी है दो दिन में उठाएंगे उसको।

दाऊद- किसको?

गुर्गा- वो बड़ा उस्ताद. मैंने सोचा ये खबर आपके सुनने की है. क्योंकि हालात खराब हो सकते हैं इसलिए प्रीपरेशन दी है...दो, तीन दिन. उसे सुरक्षा टाइट करने के लिए कहा गया है।

दाऊद- अच्छा, अच्छा...वो अपने चश्मे वाले आदमी की बात कर रहे हो. सही?

गुर्गा- जी, जी... वो कराची वाला चना मुर्श

दाऊद- ठीक है, ठीक है...मैं बोलता हूं।

नदीम को भारत लाने में नहीं मिली है कामयाबी

नदीम को भारत लाने में नहीं मिली है कामयाबी

नदीम सैफी इस मामले में मुंबई पुलिस की ओर से एकत्र किए गए सबूतों को भी खारिज करता रहा है। अभी तक नदीम सैफी के जितने भी प्रत्यर्पण के प्रयास हुए हैं, उनसे बचने में नदीम सफल रहा है। 1993 को मुंबई में सीरियल ब्लास्ट में करीब 257 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन धमाकों का मास्टममाइंड दाऊद इब्राहिम था।

<strong>बॉलीवुड का ये हिट सॉग है डॉन दाऊद इब्राहिम का कॉलर ट्यून</strong>बॉलीवुड का ये हिट सॉग है डॉन दाऊद इब्राहिम का कॉलर ट्यून

Comments
English summary
don dawood ibrahim audio tape talking about nadeem saifi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X