क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 दशक तक तमिलनाडु की राजनीति के स्क्रिप्टराइटर रहे एम करुणानिधि से जुड़े 10 Facts

Google Oneindia News

Recommended Video

M Karunanidhi Biography | सिनेमा से सियासत तक का M Karunanidhi का सफर । वनइंडिया हिंदी

चेन्‍नई। दशकों से दक्षिण भारत की सियासत के केंद्र में रहे डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे। तमिलनाडु के पांच बार सीएम रहे करुणानिधि ने लंबी बीमारी के बाद मंगलवार शाम 6:10 बजे अंतिम सांस ली। 94 वर्षीय करुणानिधि को पिछले महीने ब्लड प्रेशर का स्तर गिरने के कारण भर्ती कराया गया था।

DMK Chief M Karunanidhi, 5 time Tamil Nadu Chief Minister No More, read here 10 facts

करुणानिधि के बारे में 10 बातें

-मुथूवेल करुणानिधि जिन्‍हें हम एम करुणानिधि के नाम से जानते हैं। वह पांच बार 1969-71, 1971-76, 1989-91, 1996-2001 और 2006-2011 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे।

-करुणानिधि को उनके परिजन बचपन में दक्षिणमूर्ति कहा करते थे। उनका जन्‍म 1924 में थिरुक्कुवालाई गांव में हुआ था।

-करुणानिधि ने 14 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्‍होंने हिंदी का विरोध किया।

-करुणानिधि ने तमिल में ही नाटक, अखबार और फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखीं।

-करुणानिधि लंबे राजनीतिक करियर में कई बार विवादों से भी घिरे। करुणानिधि ने सेतुसमुद्रम के वजूद पर सवाल उठाए थे।
करुणानिधि ने राम के अस्तिस्‍व पर सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा था, 'लोग कहते हैं 17 लाख वर्ष पहले कोई शख्स था, जिसका नाम राम था। कौन हैं राम? वो किस इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट थे? क्या इस बात का कोई सबूत है?'

-राजीव गांधी की हत्या की जांच करने वाले जस्टिस जैन कमीशन की अंतरिम रिपोर्ट में करुणानिधि पर लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

-करुणानिधि ने तीन शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी पद्मावती, दूसरी दयालु अम्माल और तीसरी पत्नी का नाम रजति अम्माल है। तीन पत्नियों में से पद्‍मावती का निधन हो चुका है, जबकि दयालु और रजती जीवित हैं। करुणानिधि के 4 बेटे और 2 बेटियां हैं।

-करुणानिधि ने भारतीय राजनीति के एक पूरे युग को जिया। वह पहली बार 1957 में विधायक बने, उस वक्‍त देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे। करुणानिधि जब मुख्‍यमंत्री बने तब देश की कमान इंदिरा गांधी संभाल रही थीं।

-आपातकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाले आयोग की सिफारिश पर तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने करुणानिधि सरकार बर्खास्त कर दी थी। करुणानिधि इसके बाद और ताकतवर बनकर उभरे और तीसरी बार तमिलनाडु के सीएम बने।

-करुणानिधि जब तीसरी बार मुख्‍यमंत्री बने तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। उन्‍होंने चौथी बार जब मुख्‍समंत्री पद संभाला तब पीवी नरसिम्हा राव देश के पीएम थे। पांचवीं बार जब करुणानिधि ने सीएम पद संभाला तब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे।

Comments
English summary
DMK Chief M Karunanidhi, 5 time Tamil Nadu Chief Minister No More, read here 10 facts .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X