क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गायक अभिजीत ने फिर किया विवादित ट्वीट, कहा- बॉलीवुड समलैंगिकों और किन्ररों से भरा

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने विवादति बयानों और ट्वीट्स के लिए विख्यात गायत अभिजीत भट्टाचार्य ने फिर से विवाद खड़ा करने की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

abhijeet bhattacharya

जब पाक को आतंकी देश घोषित करते-करते क्लिंटन ने बदल दिया अपना फैसलाजब पाक को आतंकी देश घोषित करते-करते क्लिंटन ने बदल दिया अपना फैसला

एक ट्वीट को कोट रिट्वीट करते हुए अभिजीत ने कहा है कि 'बॉलीवुड कुंठित समलैंगिकों और किन्रर प्रॉड्यूसर्स, डायरेक्टर्स से भरा पड़ है। वो अब पाकिस्तान से और भी पठान ब्वायफ्रेंड चाहते हैं।'

गौरतलब है कि अभिजीत इससे पहले कई पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने के लिए करण जौहर, महेश भट्ट समेत कई फिल्म बनाने वालों को अपना निशाना बनाते रहे हैं।

VIDEO: पिल्ले ने खदेड़ दिया अपने से बीस गुना बड़े 3 शेरों कोVIDEO: पिल्ले ने खदेड़ दिया अपने से बीस गुना बड़े 3 शेरों को

अभिजीत ने ट्वीट जम्मू और कश्मीर स्थित उरी में भारतीय सेना के बेस कैंप पर हुए हमले के संदर्भ में किए।

जड़ से उखाड़ दो कैंसर को

बता दें कि अभिजीत 18 सितबंर को उरी में हुए हमले के बाद से ही ट्वीट करने लगे थे। सबसे पहले अभिजीत ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को टैग कर के लिखा था 'इन आतंकियों को खत्म करो जैसे श्रीलंका ने LTTE को खत्म किया। इन कैंसरों को जड़ से उखाड़ दो।'

फिर अभिजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। अभिजीत ने ट्वीट किया आपके जन्मदिन के बाद क्या हम ये 'नजारा' सोच रहे थे?' हालांकि उन्होंने इस ट्वीट में मोदी को टैग नहीं किया है।

Match Preview: कानपुर टेस्‍ट मैच से पहले जानिए क्‍या है भारत-न्यूजीलैंड की मौजूदा स्थिति

बेशर्म बुढ़िया...

इसके बाद उन्होंने पत्रकार मालिनी पार्थसारिथी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा है कि 'फिर से यह बेशर्म बुढ़िया, प्रेस्टिट्यूट। हमारी भारतीय सेना की बेइज्जती कर रही है।'

उसके बाद अभिजीत ने सत्यसाधक नाम से ट्वीटर यूजर के ट्वीट को रिट्वीट किया। सत्यसाधक ने अपने ट्वीट में लिखा था कि यह बॉलीवुड से सवाल पूछने का है कि पाक के एक्टर और गायकों को भारत में लाड़ प्यार किया जा रहा है जबकि इनका देश हमारे सैनिकों को मार रहा है?

इस को रिट्वीट करते हुए अभिजीत ने लिखा कि' ठीक यही चीज जौहरों, भट्टों और खान सुपर स्टार्स सरीखे दलालों से पूछा जाना चाहिए। और हां भारत में वीजा दलाल और विदेश मंत्रालय से भी।'

सत्यसाधक के ट्वीट को दोबारा रिट्वीट करते हुए अभिजीत ने लिखा कि यह समय सुषमा स्वराज से सवाल करने है। आप इन्हें क्यों वीजा और लाल कालीन उपलब्ध करा रहे हैं। पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर ने भी यही किया है।'

7 RCR की जगह 7 लोक कल्याण मार्ग हुआ देश के प्रधानमंत्री का नया पता

Comments
English summary
disputed tweet of singer abhijeet bhattacharya about bollywood.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X