क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या 'गल्फ़ न्यूज़' ने राहुल गांधी को 'पप्पू' कहा?

अख़बार की पूरी हेडलाइन थी कि- "पप्पू लेबल ने राहुल गांधी को कैसे बदल दिया".

गल्फ़ न्यूज़ के अनुसार इस हैडिंग के ऊपर अख़बार में जो कार्टून छापा गया था, उस पर राहुल गांधी के हस्ताक्षर थे और उन्होंने ही इसे छापने की अनुमति दी थी.

लेकिन हैडिंग में पप्पू शब्द का इस्तेमाल क्यों किया गया?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
राहुल गांधी
Getty Images/Facebook
राहुल गांधी

सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट्स की गई हैं जिनमें ये दावा किया गया है कि दुबई के अख़बार 'गल्फ़ न्यूज़' ने राहुल गांधी को 'पप्पू' कहा है और उनका अपमान किया है.

अधिकतर लोगों ने इस अख़बार की एक कटिंग सोशल मीडिया पर शेयर भी की है.

कुछ लोगों ने इसके साथ लिखा है कि "विदेश में जाकर देश की इज़्ज़त नीलाम करने वालों को ऐसी ही इज़्ज़त मिलती है."

दक्षिणपंथी रुझान वाले फ़ेसबुक ग्रुप्स में ये आर्टिकल शेयर किया जा रहा है जिसकी शुरुआत राहुल गांधी के कार्टून (स्कैच) से होती हैं और उसके नीचे लिखा दिखता है- "Pappu label".

राहुल गांधी
Social Media
राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता और उनके समर्थक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं.

कुछ लोगों ने फ़ेसबुक पर गल्फ़ न्यूज़ के इस आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा, "देश की सत्ता 65 साल तक संभालने वाली पार्टी के अध्यक्ष जब विदेश में जाकर यह बोलेंगे कि देश ग़रीबी और भ्रष्टाचार से जकड़ा हुआ है, तो सोचना पड़ेगा कि 65 साल तक उन्होंने किया क्या?"

संयुक्त अरब अमीरात और दुबई के अपने हालिया दौरे पर राहुल गांधी ने भारत के वास्तविक मुद्दों की चर्चा के दौरान वर्तमान मोदी सरकार की काफ़ी आलोचना की थी. राहुल गांधी ने एक स्टेडियम में सार्वजनिक सभा कर दुबई में रह रहे एनआरआई लोगों से बात की थी.

इस दौरे के अंत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गल्फ़ न्यूज़ को इंटरव्यू भी दिया था.

पर क्या वाक़ई दुबई के इस अख़बार ने राहुल गांधी का अपमान किया? जब हमने इसकी पड़ताल की तो सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों से अलग सच्चाई देखी.

राहुल गांधी
Social Media
राहुल गांधी

क्या है सच्चाई

अख़बार की पूरी हेडलाइन थी कि- "पप्पू लेबल ने राहुल गांधी को कैसे बदल दिया".

गल्फ़ न्यूज़ के अनुसार इस हैडिंग के ऊपर अख़बार में जो कार्टून छापा गया था, उस पर राहुल गांधी के हस्ताक्षर थे और उन्होंने ही इसे छापने की अनुमति दी थी.

लेकिन हैडिंग में पप्पू शब्द का इस्तेमाल क्यों किया गया?

अख़बार के अनुसार राहुल से पप्पू लेबल के बारे में एक सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में पढ़िए राहुल गांधी ने क्या कहा था:

"सबसे अच्छा गिफ़्ट जो मुझे मिला वो है 2014. जितना मैंने 2014 से सीखा है, उतना अपने जीवन में किसी चीज़ से नहीं सीखा. मेरी मुख़ालफ़त करने वाले लोग परिस्थितियों को मेरे लिए जितना मुश्किल बनाएंगे, मेरे लिए उतना ही फ़ायदेमंद है. जब वो मुझे पप्पू कहते हैं तो मैं उससे परेशान नहीं होता. मैं अपने विरोधियों के हमलों का सम्मान करता हूँ और उससे ख़ुद में सुधार करता हूँ."

राहुल गांधी
Gulf News
राहुल गांधी

अख़बार ने हैडिंग में जो पप्पू शब्द इस्तेमाल किया, वो राहुल गांधी के बयान का ही हिस्सा था.

गल्फ़ न्यूज़ ने इस बारे में एक आर्टिकल लिखकर अपनी सफ़ाई भी पेश की है कि उन्होंने अपने इंटरव्यू की हैडिंग से राहुल गांधी का अपमान करने की कोशिश नहीं की है. अख़बार की हैडिंग को राहुल गांधी की बेइज्ज़ती से जोड़ना ग़लत है.

बीबीसी हिन्दी
BBC
बीबीसी हिन्दी

'फ़ैक्ट चेक' की अन्य कहानियाँ:

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Did Gulf News call Rahul Gandhi Pappu
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X