क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SpiceJet की फ्लाइट में आ रही गड़बड़ियों को लेकर DGCA सख्त, जारी किया नोटिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 06 जुलाई: एविएशन कंपनी स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगातार तकनीकी खराबी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली से दुबई जा रही एक फ्लाइट में फ्यूल इंडिकेटर में आई खराबी के बाद पाकिस्तान के कराची में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। वहीं अब फ्लाइट में मौसम रडार के खराब होने की वजह से चीन जाने वाला स्पाइसजेट कार्गो विमान वापस कोलकाता लौटा है। जिसके बाद डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 SpiceJet

Recommended Video

SpiceJet Flight की कोलकाता में Emergency Landin, DGCA ने जारी किया Notice | वनइंडिया हिंदी | *News

स्पाइसजेट प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को स्पाइसजेट बोइंग 737 मालवाहक (कार्गो विमान) कोलकाता से चोंगकिंग (चीन) के लिए उड़ान भरने वाला था। टेक-ऑफ के बाद मौसम रडार ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद पायलट इन चार्ज ने वापस कोलकाता लौटने का फैसला किया। कोलकाता में विमान सुरक्षित लैंड किया गया।

स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगातार आ रही गड़बड़ी की खबरों के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सख्ती दिखाई है। डीजीसीए ने स्पाइसजेट को अपने विमान के सेफ्टी मार्जिन में गिरावट के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान के कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट की इंडिकेटर लाइट खराब होने के बाद 'सामान्य लैंडिंग' हुई थी। स्पाइसजेट ने कहा कि दिल्ली से दुबई जाने वाला विमान कराची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई।

कांडला-मुंबई विमान का टूटा शीशा

मंगलवार को ही एक और घटना हुई, जहां स्पाइसजेट का एक विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। गुजरात के कांडला से मुंबई के लिए उड़ान वाली फ्लाइट का विंडशील्ड टूट गया। हालांकि फ्लाइट को सुरक्षित मुंबई में लैंड करा दिया था। आपको बता दें कि पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट की फ्लाइट में यह आठवीं घटना है। सभी घटनाओं की डीजीसीए की तरफ से जांच की जा रही है।

स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगातार आ रही तकनीकी खराबी, कराची में लैंडिंग के बाद अब कांडला-मुंबई विमान का टूटा शीशास्पाइसजेट की फ्लाइट में लगातार आ रही तकनीकी खराबी, कराची में लैंडिंग के बाद अब कांडला-मुंबई विमान का टूटा शीशा

गो-एयर के विमान में भी आई थी दिक्कत

स्पाइसजेट के अलावा कल यानी मंगलवार को गो एयर की फ्लाइट में भी खराबी देखी गई थी। दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरनी फ्लाइट को तकनीकी खराबी के बाद वापस दिल्ली लैंड करा दिया गया था। इस विमान को मंगलवार दोपहर 1.50 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरना था, हालांकि ऐसा नहीं हो सका और दिल्ली विमान को वापस लाया गया।

Comments
English summary
technical fault in SpiceJet cargo plane going to China returned to Kolkata after take-off
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X