क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में कोरोना के अधिकांश नए मामलों का कारण बन रहा डेल्टा वेरिएंट, टीकाकरण के बावजूद कर रहा संक्रमित

इंडियन सार्स सीओवी2 जीनोमिक्‍स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार हाल में देश के अलग-अलग हिस्‍सों से लिए गए सैंपल की जीनोम सीक्‍वेंसिंग से पता चला है कि डेल्‍टा वेरिएंट संक्रमण के लिए लगातार जिम्‍मेदार बना हुआ है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 जुलाई। इंडियन सार्स सीओवी2 जीनोमिक्‍स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार हाल में देश के अलग-अलग हिस्‍सों से लिए गए सैंपल की जीनोम सीक्‍वेंसिंग से पता चला है कि डेल्‍टा वेरिएंट संक्रमण के लिए लगातार जिम्‍मेदार बना हुआ है। कोरोना वायरस के लगातार जो केस बढ़ रहे हैं उसके लिए यही वायरस जिम्मेदार है। हालांकि शोध में यह बात भी सामने आई है कि वैक्सीनेशन कोरोना वायरस के खिलाफ उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान कर रहा है।

corona

Recommended Video

Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना की लहर तेज, भारत के 13 राज्यों में बढ़ा खतरा |वनइंडिया हिंदी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक नए अध्ययन में पता चला है टीकाकरण के बावजूद इस संक्रमण की चपेट में आने वाले ज्यादातर मामलों में संक्रमण का कारण कोरोना का डेल्टा वेरिएंट ही है। हालांकि ऐसे मामलों में से मात्र 9.8 फीसदी लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है, इसके अलावा ऐसे लोगों में मृत्यू दर भी 0.4 फीसदी रही।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने की 'बाल सेवा योजना' की शुरुआत, कोरोना से अनाथ हुए 4050 बच्चों को होगा लाभ

टीकाकरण और कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का महत्व समझाते हुए (INSACOG) ने कहा कि टीकाकरण अधिक महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही फेस मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोरोना से बेहतर तरीके से बचा जा सकता है। INSACOG के अनुसार भारत के बाहर भी कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने का प्रमुख कारण डेल्टा वेरिएंट है। दक्षिण पूर्व एशिया में कोरोना वायरस के मामलों में सर्वाधिक वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि अधिक टीकाकरण करने वाले देश जैसे सिंगापुर के हालात काफी बेहतर हैं।

अमेरिकी संस्‍था सीडीसी के अनुसार अमेरिका कोविड 19 के सीक्‍वेंसिंग किए गए कुल सैंपल में 83 फीसदी में डेल्‍टा वेरिएंट पाया गया है। बता दें कि देश में कोविड-19 टीके की कुल 41.76 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। बुधवार को टीके की 20.83 लाख से अधिक खुराक दी गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 10,04,581 लोगों को टीके की पहली खुराक और 95,964 को दूसरी खुराक दी गई।

Comments
English summary
Delta variant causing most new cases of corona in India, infecting despite vaccination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X