क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Violence: हिंसा की जांच के लिए गठित हुई एसआईटी टीम, सौंपी गई FIR की कॉपी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में हुई हिंसक झड़प की जांच के लिए गुरुवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के तहत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली हिंसा से जुड़े सभी एफआईआर की कॉपी भी एसआईटी की टीम को सौंप दी गई है। बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा में अब तक करीब 35 लोगों की जान जा चुकी है वहीं, लगभग 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Delhi Violence SIT has been constituted under Delhi Police Crime Branch

गौरतलब है कि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद राजधानी में हंगामा मच गया था। दंगे को रोकने के लिए प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है वहीं, कई स्थानों पर एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। दिल्ली में हिंसा की जांच पर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने बताया कि कई सबूतों की जांच हो रही है। कई विडियो हमारे पास हैं, जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे। हालांकि अब हालात सामान्य हो रहे हैं और बाजारों की रौनक वापस लौट रही है।

Recommended Video

AAP Councilor Tahir Hussain पर बड़ी Action, ताहिर हुसैन का घर Sealed | वनइंडिया हिंदी

सवालों के घेरे में दिल्ली पुलिस
दिल्ली के जिन इलाकों में हिंसा हुई उनमें मौजपुर, जाफराबाद, चांद बाग, यमुना विहार सहित कई अन्य इलाके शामिल हैं। फिलहाल इन इलाकों में शांति है। सुरक्षाबलों की संख्या को प्रभावित इलाकों सहित अन्य इलाकों में भी बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों के हिंसक होने और 34 लोगों की मौतों के बाद दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में है। खुद को हाईटेक बताने वाली दिल्ली पुलिस जब दंगे भड़के तो तमाशबीन बन कर देखती रही। उसकी मौजूदगी में दिल्ली के इन इलाकों में दंगे क्यों भड़के?

दिल्ली सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा में मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा में हिंदू और मुसलमान सबको नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हिंसा में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देगी। वहीं मामूली रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कई दिनों की हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में सामान्य हो रहे हालात, पुलिस ने जारी किया ड्रोन VIDEO

Comments
English summary
Delhi Violence SIT has been constituted under Delhi Police Crime Branch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X