क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Violence: एक साल बाद भी दिल्ली पुलिस वीडियो में आरोपी पुलिसवालों की नहीं कर पाई पहचान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तकरीबन एक साल पहले दिल्ली हिंसा के दौरान एक वीडियो सामने आया था जिसमे कई लोग जमीन पर घायल पड़े थे और सुरक्षाकर्मी उनसे जबरन वंदे मातरम और राष्ट्रगान गाने के लिए कह रहे थे। नॉर्थईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान के इस वीडियो के एक साल बाद भी आजतक यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर किन लोगों ने इन लोगों को जबरन राष्ट्रगान और वंदे मातरम गाने के लिए कहा था। दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया है कि उन्होंने अभी तक इन पुलिसवालों की पहचान नहीं की है जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं। जो मुख्य वीडियो है उसमे 23 साल के फैजान की चोटिल होने की वजह से मौत हो गई थी।

delhi

फैजान की मांग किस्मतून की ओर से इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर की गई है और उन्होंने मामले की एसआईटी जांच की मांग की है। इस मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि 9 पुलिसवालों के चेहरे वीडियो में दिख रहे हैं, लेकिन जो वीडियो हमारे पास है उसमे लोगों के चेहरे ब्लर हैं। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जिन लोगों के साथ वीडियो में शोषण किया जा रहा है उनके नाम फैजान, फरहान, कौसर, रफीक और वसीम हैं। चार वीडियो क्लिप में से तीन वीडियो कुछ दूरी से बनाए गए हैं, जिसमे पुलिसवालों के चेहरे साफ नहीं हैं और उनकी पहचान नहीं की जा सकती है क्योंकि इन लोगों ने हेलमेट पहन रखा है। वीडियो मोबाइल कैमरे से शूट होने की वजह से ना तो पुलिसवालों को नाम और ना ही उनके चेहरे साफ है।

दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि जिन लोगों ने वीडियो में लोगों के साथ मारपीट की उनकी पहचान के लिए काफी गंभीर प्रयास किए गए, लोगों की हेलमेट नंबर और यूनिफॉर्म बैज से पहचान की कोशिश की गई। पुलिस ने बताया कि फैजान व अन्य को ज्योति नगर पुलिस स्टेशन पर रखा गया था क्योंकि ये लोग खुद यहां तनाव की वजह से सुरक्षा के लिए रहना चाहते थे। जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि यह खोखला जवाब है, ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में उस वक्त सीसीटीवी कैमरे चल रहे थे या नहीं इसका शपथपत्र दायर करिए।

इसे भी पढ़ें- किसान मोर्चा का ऐलान-हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई तक नहीं होगी औपचारिक बातचीतइसे भी पढ़ें- किसान मोर्चा का ऐलान-हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई तक नहीं होगी औपचारिक बातचीत

Comments
English summary
Delhi police could not find the assaulters cop of Delhi violence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X