क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शनिवार से ठप हो सकती है दिल्ली मेट्रो की सेवाएं, कर्मियों ने 30 जून से दी हड़ताल की धमकी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दिल्ली की 'लाइफ लाइन' कही जाने वाली मेट्रो सेवा 30 जून से ठप हो सकती है जिसके कारण लाखों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर डीएमआरसी कर्मचारी यूनियन ने 30 जून से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है। इस स्थिति में करीब 9000 कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं और मेट्रो का परिचालन ठप होने की आशंका भी जताई गई है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि कर्मचारी यूनियन की इस घोषित हड़ताल को खत्म कराने के प्रयास अभी भी जारी हैं। इस लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम माना जाना रहा है।

30 जून से जा सकते हैं हड़ताल पर

30 जून से जा सकते हैं हड़ताल पर

इन्हीं मांगों को लेकर कर्मचारी यूनियन ने कहा है कि यदि शुक्रवार की बैठक में सकारात्मक परिणाम नहीं निकले तो 30 जून से वो लोग हड़ताल पर चले जाएंगे। इसपर अंतिम फैसला शुक्रवार की बैठक के बाद लिया जाएगा। गौरतलब है कि, पिछले साल भी कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल की चेतावनी दी थी, लेकिन डीएमआरसी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी।

यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी

यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी

वहीं, कुछ गैर कार्यकारी क्रमिक 19 जून से शहादरा और यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम स्टाफ काउंसिल ने इस हड़ताल में शामिल होने के लिए हर एक सदस्य को फोन किया था, लेकिन सभी ने अभी तक इस हड़ताल में भाग नहीं लिया है।

मेट्रो सेवा बंद होने की संभावनाएं

मेट्रो सेवा बंद होने की संभावनाएं

काउंसिल के सचिव रवि भारद्वाज ने कहा कि उनकी मांग है कि डीएमआरसी स्टाफ काउंसिल को डीएमआरसी कर्मचारियों के संघ में बदल दिया जाए क्योंकि परिषद संवैधानिक निकाय नहीं है। जबकि आईडीए को तीसरे वेतन संशोधन के आधार पर लागू किया जाए।डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है कि इसका कोई हल जरूर निकलेगा। लेकिन अगर सकारात्मक परिणाम नहीं निकले तो मेट्रो सेवा बंद होने की संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के लिए दुआ मांगने वाली अर्जुमाना आतंकियों के निशाने पर, PM ने सुरक्षा के दिए निर्देश

Comments
English summary
Delhi Metro staff threaten strike from June 30 services may get severely hit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X