क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: चलती मेट्रो के सामने ट्रैक पार करने पहुंचा युवक, देखिए फिर क्या हुआ?

देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो के सामने ट्रैक पार करने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

Recommended Video

Metro Track cross कर रहा था युवक और फिर हुआ ये, Watch Video । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन आने के बावजूद अक्सर आपने लोगों को लापरवाही से रेलवे ट्रैक पार करते हुए देखा होगा। इस लापरवाही में कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं। रेलवे प्रशासन की ओर जारी चेतावनी के बावजूद इस तरह की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। अब देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो के सामने ट्रैक पार करने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। घटना दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। (वीडियो: खबर की अंतिम स्लाइड में)

मेट्रो स्टेशन पर रुह कंपा देने वाला नजारा

मेट्रो स्टेशन पर रुह कंपा देने वाला नजारा

जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन आकर रुकी। इसी दौरान दिल्ली का रहने वाले 21 वर्षीय मयूर पटेल मेट्रो के सामने से ही ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ जाने लगा। मयूर पटेल जैसे ही ट्रैक पर पहुंचा, अचानक मेट्रो ट्रेन चल पड़ी और उसे मेट्रो की हल्की टक्कर लगी। टक्कर लगते ही ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और सीआईएसएफ के जवानों ने मयूर पटेल को पकड़ लिया।

बाल-बाल बचा युवक

बाल-बाल बचा युवक

हालांकि मयूर पटेल को किसी तरह की चोट नहीं लगी और उसकी जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद मेट्रो प्रशासन ने मयूर पटेल पर जुर्माना लगाया है। पूछताछ में मयूर पटेल ने बताया कि उसे नहीं मालूम था कि प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ कैसे जाया जाए, इसलिए उसने ट्रैक पर उतरकर ही दूसरी तरफ जाने की सोची। जुर्माना वसूलने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने मयूर को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

देखिए वीडियो:-

नशे में धुत महिला को मेट्रो में चढ़ने से रोका

आपको बता दें कि पिछले दिनों सीआईएसएफ के जवानों ने शराब के नशे में धुत एक महिला को मेट्रो में चढ़ने से रोका था। 25 साल की यह युवती शराब के नशे में मेट्रो स्टेशन पहुंची। वह नशे में इस कदर धुत थी कि ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। उसकी हालत को देखते हुए सीआईएसएफ की महिला जवान ने मेट्रो की सुरक्षा को ध्यान रखकर महिला को स्टेशन में दाखिल होने से रोक दिया। हालांकि सीआईएसएफ ने महिला को अपने अधिकारिक वाहन से घर तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें-जानिए जानलेवा Nipah Virus के लक्षण और इससे बचने के उपायये भी पढ़ें-जानिए जानलेवा Nipah Virus के लक्षण और इससे बचने के उपाय

Comments
English summary
Delhi: Man crosses metro track at shastri park station survives a narrow escape, chilling Video.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X