क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली शराब घोटाले में केसीआर की बेटी कविता को सीबीआई ने भेजा समन किया तलब

तेलंगाना: केसीआर की बेटी कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय या हैदराबाद कार्यालय में मंगलवार को पेश होने का आप्‍शन दिया है।

Google Oneindia News

Delhi liquor scam: दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को गवाह के रूप में पेश होने के लिए समन भेजा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व सांसद और अब विधान परिषद सदस्य के कविता को दिल्‍ली सीबीआई हेड ऑफिस या हैदराबाद में स्थित जांच एजेंसी के आफिस में आगामी मंगलवार को पेश होने का विकप्‍लप दिया है।

कविता, एक पूर्व सांसद औरविधान परिषद की सदस्य हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई कविता से ये भी आप्‍शन दिया है कि क्या वे एजेंसी के हैदराबाद कार्यालय में उससे पूछताछ कर सकते हैं सीबीआई ने कविता को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया है। जिसमें लिखा है "दिल्ली शराब नीति मामले की जांच के दौरान, कुछ तथ्य सामने आए हैं जिनसे आप परिचित हो सकते हैं, इसलिए आपसे तथ्यों की जांच करने की आवश्यक है।"

सीबीआई का नोटिस मिलने पर के कविता ने कहा

मुझे सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सीबीआई का नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मेरा स्पष्टीकरण मांगा गया है। मैंने अधिकारियों को सूचित किया है कि मैं उनके अनुरोध के अनुसार 6 दिसंबर को हैदराबाद में अपने आवास पर दिल्ली शराब घोटाले के संबंध मेंउनसे मिल सकती हूं।"

बता दें दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक आरोपी-अमित अरोड़ा- पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक रिमांड रिपोर्ट में उसका नाम उल्लेख किया गया था।

कविता ने कहा, " मैंंने कहा है कि हम किसी भी तरह की जांच का सामना करेंगे। अगर एजेंसियां ​​आती हैं और हमसे सवाल पूछती हैं तो हम निश्चित रूप से जवाब देंगे। लेकिन मीडिया को चुनिंदा लीक देकर नेताओं की छवि खराब करने से लोग इसका खंडन करेंगे।"

कविता ने यह आरोप लगाते हुए कि

भाजपा ने आठ लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकारों को गिरा दिया है और पिछले दरवाजे की राजनीति के जरिए सत्ता छीन ली है, इसके साथ ही उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें और अन्य नेताओं को जेल में रखने की चुनौती दी। "मैं मोदी से अनुरोध करता हूं कि इस रवैये को बदलना होगा। ईडी और सीबीआई का उपयोग करके चुनाव जीतना संभव नहीं है। तेलंगाना के लोगों के साथ यह बहुत मुश्किल है जो चतुर हैं।अगर आप कहते हैं कि आप हमें जेल में रखेंगे, तो करें। क्या होगा? डरने की कोई बात नहीं है। क्या आप हमें फांसी देंगे?

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दिए गए दूध को पीने से हनुमानगढ़ के सरकारी स्‍कूल की 27 बच्चियां हुईं बीमारमुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दिए गए दूध को पीने से हनुमानगढ़ के सरकारी स्‍कूल की 27 बच्चियां हुईं बीमार

Comments
English summary
CBI summons KCR's daughter Kavita
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X