क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करोलबाग आग हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने बताया, इमरजेंसी गेट पर लगा था ताला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के करोलबाग में अर्पित पैलेस होटल में जब भीषण आग लगी तो उसका इमरजेंसी गेट पर ताला लगा हुआ था, जिसके चलते लोग बाहर नहीं आ सके। केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने घटनास्थाल का दौरा करने के बाद ये बात कही है। मंगलवार सुबह करोल बाग में हुई इस दुर्घटना में अब तक 17 लोगों की जान चली गई है, जबकि 35 लोग घायल हैं। करोल बाग के गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस की दूसरी मंजिल पर मंगलवार आग तड़के साढ़े तीन बजे आग लगी। जिसमें 50 से ज्यादा लोग फंस गए।

नियमों का उल्लंघन हुआ है

नियमों का उल्लंघन हुआ है

घटनास्थल का दौरा करने के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंस ने कहा, अगर लोग आपातकालीन गेट पर आए भी होते तो शायद ही वो बच पाते क्योंकि इस पर ताला लगा था। अल्फोंस ने कहा कि उन्हें लगता है कि नियमों का उल्लंघन हुआ है। मैंने महापौर से बात करके यह पता करने को कहा है कि सभी नियमों का पालन हो रहा था या नहीं और अगर होटल प्रबंधन द्वारा कोई लापरवाही बरती गई तो तत्काल कार्रवाई की जाए।

केजरीवाल का मृतकों के परिजन को पांच लाख के मुआवजा का ऐलान

केजरीवाल का मृतकों के परिजन को पांच लाख के मुआवजा का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करोलबाग अर्पित होटल में आग लगने सेमरने वाले लोगों के परिजन को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद मुआवजे का ऐलान किया। घटना स्थल पर पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग दोषी होंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कैसे दिल्ली के होटल अर्पित पैलेस में लगी आग ने लील ली 17 जिंदगियांकैसे दिल्ली के होटल अर्पित पैलेस में लगी आग ने लील ली 17 जिंदगियां

मामले को संसद में उठाएंगे

मामले को संसद में उठाएंगे

कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा है कि दिल्ली के लिए ये बहुत दुख की घड़ी है। मैंने अपनों को खोने वाले लोगों से बात की है, उन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। मैंने सुना है कि होटल ने नियमों की अनदेखी की, सरकार को इसपर जांच कर कदम उठाने चाहिएं। हम संसद में भी इस मामले को उठाएंगे।

अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जाने से रोकने पर ममता और नायडू का योगी सरकार पर हमलाअखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जाने से रोकने पर ममता और नायडू का योगी सरकार पर हमला

Comments
English summary
delhi Karol Bagh hotel arpit palace fire that killed 17 kj alphons arvind kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X