क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
दिल्ली में फुल सीटिंग कपैसिटी के साथ बसों का होगा परिचालन, शादी में हो सकेंगे 200 लोग शामिल
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 47 हजार 476 हो गई है। बात अगर सिर्फ शनिवार की करें तो 5062 नए केस सामने आए और 41 लोगों की मौत हुई। इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 6 हजार 511 हो गई है। इस बीच दिल्ली सरकार ने ट्रयाल बेसिस पर अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की अनुमति दी।

27 अक्टूबर से 8 नंवबर तक के लिए ट्रायल चलेगा। सरकार की अनुमति के मुताबिक फुल सीटिंग कपैसिटी के साथ बसों का परिचालन होगा और किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा बसों में बिना मास्क कोई सफर नहीं कर सकेगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने बंद हॉल में 50 फीसदी क्षमता के साथ 200 लोगों को शादी समारोह में शामिल होने की इजाजत दी है।