क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को 3 महीने की जेल, हाईकोर्ट ने सुनाई सजा

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन महीने की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव मुश्किलों में घिर गए हैं। राजपाल यादव को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन महीने की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया है। अपनी फिल्म 'अता पता लापता' के लिए 2010 में लिए गए पांच करोड़ के लोन की रकम ना चुकाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने राजपाल यादव के ऊपर यह कार्रवाई की है। आपको बता दें कि इससे पहले ट्रायल कोर्ट के सामने समझौते के तहत राजपाल यादव ने ये रकम चुकाने की बात कबूली थी, जिसे चुकाने में वो नाकाम रहे। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने राजपाल यादव को तुरंत हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

समझौते के बावजूद नहीं चुकाई रकम

समझौते के बावजूद नहीं चुकाई रकम

दरअसल, राजपाल यादव ने फिल्म 'अता पता लापता' के लिए दिल्ली के एक बिजनेसमैन से पांच करोड़ रुपए का लोन लिया था। फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। फिल्म रिलीज होने के बाद राजपाल यादव ने लोन की रकम नहीं चुकाई, जिसके बाद बिजनेसमैन ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी और कंपनी के ऊपर केस दर्ज करा दिया। इस मामले में ट्रायल कोर्ट के सामने समझौता हुआ था, जिसमें राजपाल यादव ने रकम लौटाने की बात कही थी। इसके बाद मामला हाईकोर्ट में गया और राजपाल यादव को जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- गुजरात की लुटेरी एक्ट्रेस गिरफ्तार, डांस प्रोग्राम में बुलाकर बना लेती थी आपत्तिजनक वीडियोये भी पढ़ें- गुजरात की लुटेरी एक्ट्रेस गिरफ्तार, डांस प्रोग्राम में बुलाकर बना लेती थी आपत्तिजनक वीडियो

कंपनी पर चेक बाउंस के 7 मामले दर्ज

कंपनी पर चेक बाउंस के 7 मामले दर्ज

आपको बता दें कि चेक बाउंस के मामले में इसी साल अप्रैल के महीने में राजपाल यादव को 6 महीने की सजा सुनाई गई थी। चेक बाउंस के इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राजपाल यादव पर 23 अप्रैल 2018 को 11.2 करोड़ रुपए का आर्थिक दंड लगाया था। कोर्ट ने इस मामले में उनकी पत्नी राधा यादव पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। हालांकि कोर्ट ने बाद में 50 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी। राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा की कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस के सात मामले दर्ज हैं।

'मुझे साजिश के तहत फंसाया गया'

'मुझे साजिश के तहत फंसाया गया'

6 महीने की सजा के मामले पर राजपाल यादव ने कहा था कि उन्हें साजिश के तहत एक बिजनेसमैन और समाजवादी पार्टी के एक पूर्व सांसद ने फंसाया है। राजपाल ने कहा था कि इस मामले में उनके करियर के पूरे पांच साल बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा कि जिन्दगी में अगर फूल हैं तो कांटों को भी स्वागत करते हैं। फिल्म फ्लॉप होने के सवाल पर राजपाल यादव ने कहा कि वो कभी फ्लॉप नहीं हो सकते और जिंदगी भर फिल्मों के जरिए लोगों को हंसाते रहेंगे।

ये भी पढें- भाजपा के पूर्व CM ने कांगेस नेता से कहा, सरकार आपकी बन रही हैये भी पढें- भाजपा के पूर्व CM ने कांगेस नेता से कहा, सरकार आपकी बन रही है

कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं राजपाल

कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं राजपाल

इसी मामले में कोर्ट ने अभिनेता राजपाल यादव को साल 2013 में भी 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित कंपनी मुरली प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने राजपाल यादव और अन्य के खिलाफ चेक बाउंस से जुड़ी सात अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाईं थीं, जिसपर कोर्ट ने कार्रवाई की। आपको बता दें कि राजपाल यादव बॉलीवुड में मालामाल वीकली, हंगामा, हलचल, फिर हेराफेरी, भूल-भुलैया, चुपके-चुपके, गरम मसाला, खट्टा-मीठा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Comments
English summary
Delhi High Court Sentenced 3 Month Civil Prison to Actor Rajpal Yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X