दिल्ली में कोरोना की इस साल की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में आए 1500 से अधिक मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है।पिछले 24 घंटों में 53,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 251 मौतें हुई हैं। इस साल में पहली बार इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में इस साल पहली बार 1,500 से अधिक कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले साल 16 दिसंबर के बाद राजधानी का सबसे बड़ी दैनिक उछाल है।

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1,515 नए मामले सामने आए हैं। 5 लोगों को मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,000 को पार कर गई है। इस दौरान 903 मरीज ठीक भी हुए। राष्ट्रीय राजधानी ने पिछले साल 31 दिसंबर को 5,000 से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए थे। 31 दिसंबर दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,511 थी। राजधानी में होम आइसोलेशन का आंकड़ा 2,871 तक पहुंच गया है। जबकि 29 दिसंबर 2020 को 2,976 मरीज होम आइसोलेशन में थे।
दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 0.84 फीसदी हो गई है तो रिकवरी दर 97.47 फीसदी हो गई है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मामलों का कुल आंकड़ा 6,52,742 हो गया है। अब तक यहां पर 6,36,267 कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 89,836 टेस्ट हुए हैं जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,41,46,299 (RT-PCR टेस्ट 58,303 और एंटीजन 31,533) हो गया है। कोरोना के मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है और यह संख्या हजार के आंकड़े को पार कर गई है। दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या 1,076 हो गई है।
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 53,476 नए मामले सामने आए हैं और 251 लोगों की मौतें हुई हैं। हालांकि इस दौरान 26,490 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। भारत में अबतक कोरोना के कुल 1,17,87,534 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 3,95,192 ऐक्टिव केस हैं। अबतक 1,12,31,650 लोग कोरोना संक्रमण के प्रभाव से मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,60,692 लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोरोना महामारी की मचाया तांडव, मुंबई में महज एक दिन में 5,504 लोगों को हुआ कोरोना