क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi election results: 20 हजार से ज्‍यादा वोटों से हारे तेजिंदर बग्गा ने कहा "किंचिंत नहीं भयभीत मैं"

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्‍ली विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद साफ हो गया है कि दिल्‍ली का सिंहासन एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल का है। आप पार्टी ने इन चुनावों में 70 में से 63 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। नतीजे बीजेपी के लिए निश्चित तौर पर निराशाजनक हैं। हरि नगर की सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्‍ठा का विषय थी। यहां पर पार्टी ने प्रवक्‍ता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को टिकट दिया था। बग्‍गा को इस सीट पर 20,000 से ज्‍यादा वोटों से हार मिली है। हार के बाद बग्‍गा ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के प्रतिष्ठित नेता अटल बिहारी वाजेपयी की कविता के साथ वोटर्स को थैंक्‍यू कहा है।

bagga-350

केजरीवाल को दी जीत की बधाई

हरिनगर सीट एक बार फिर आप के खाते में गई है और उम्‍मीदवार राजकुमारी ढिल्‍लन ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है। नतीजों के बाद बग्‍गा ने ट्वीट किया और लिखा, 'क्‍या हार में क्‍या जीत में,किंचित नहीं भयभीत मैं ।संघर्ष पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वह भी सही।' बग्‍गा ने इसके बाद सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को धन्‍यवाद कहा। बग्‍गा ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी की सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।' हरि नगर सीट पर आप पार्टी की राजकुमारी ढिल्‍लन को 57892 वोट मिले तो बग्‍गा को बस 37672 वोट ही हासिल हो सके। बग्‍गा की हार और ढिल्‍लन की जीत में 20,128 वोटों का अंतर रहा। नतीजों से पहले बग्‍गा ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि इस सीट पर कोई कॉम्‍पटीशन ही नहीं है। उन्‍होंने भरोसा जताया था कि हरि नगर पर आप और कांग्रेस नंबर दो और तीन पर रहेंगे। बीजेपी इस सीट पर 30,000 वोटों से जीत दर्ज करेगी।'

12वीं पास बग्‍गा की आय 3.8 लाख रुपए

बग्‍गा ने कहा था कि आप और कांग्रेस के लिए नंबर दो और तीन की लड़ाई है। बीजेपी ज्‍यादा से ज्‍यादा सीटें जीतेगी। बग्‍गा के सामने आप पार्टी की राज कुमारी ढिल्‍लन हैं तो कांग्रेस ने सुरिंदर कुमार सेतिया को टिकट दिया है। बग्‍गा के ट्विटर पर 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं और उन्‍होंने भगत सिंह क्रांति सेना की शुरुआत की थी। वह दिल्‍ली बीजेपी के प्रवक्‍ता भी हैं। बग्‍गा के लिए पहला मौका है जब वह किसी चुनाव में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के सामने दायर हलफनामे में बग्‍गा ने जानकारी दी है कि वह एक बिजनेसमैन हैं। उनकी शैक्षिक योग्‍यता 12वीं तक है और उनकी उम्र 34 साल है। अपने हलफनामे में उन्‍होंने बताया है कि उनके पास 18.9 लाख रुपए की चल सपंत्ति है। कुल घोषित आय 3.8 लाख है और यह उनकी खुद की आय है। उन पर करीब 5.8 लाख की देनदारी है। बग्‍गा के खिलाफ चार आपराधिक केस दर्ज हैं।

Comments
English summary
Delhi Election results: After conceding defeat from Hari Nagar BJP Tajinder Pal Singh Bagga remembers poem of Atal Bihari Vajpayee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X