क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी और AAP को थमाया नोटिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। राजनीतिक इस दौरान विरोधियों पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। इस बीच, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दिल्ली मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को नोटिस भेजा है।

delhi Chief Electoral Office issued 2 notices to AAP and 1 to bjp for violating mcc

राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार के तौर-तरीकों पर चुनाव आयोग भी नजरें बनाए हुए है और राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 2 नोटिस भेजे गए हैं जबकि, भारतीय जनता पार्टी को आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में ये नोटिस भेजा गया है। बता दें कि दिल्ली में एक चरण में 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि चुनाव परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रत्याशियों के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 24 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं।

जबकि दूसरी तरफ, दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली चुनाव आयोग में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है। आप ने चुनाव प्रचार के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। पार्टी के थीम सॉन्ग 'लगे रहो केजरीवाल' में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के भोजपुरी फिल्मों और गानों की क्लिप का इस्तेमाल किया गया है। जिसके पार्टी ने विरोध जताया है।

पार्टी ने इस मामले पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजकर उनसे 500 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। बीजेपी के कानूनी विभाग की ओर से इस संदर्भ में चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि यह आईटी एक्ट का उल्लंघन है, साथ ही हमारे नेता की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है। मनोज तिवारी पार्टी के स्टार कैंपेनर हैं। यह उनके सम्मान पर प्रहार है। पत्र में कहा गया है कि यह पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी ने ऐसा काम किया है।

Comments
English summary
delhi Chief Electoral Office issued 2 notices to AAP and 1 to bjp for violating mcc
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X