क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Assembly Elections 2020: AAP नेता संजय सिंह बोले-भगवान श्रीराम भी अब BJP को नहीं बचा सकते

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्‍य सभा सांसद संजय सिंह शनिवार को दिल्‍ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी पर जमकर भड़के। मनोज तिवारी ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि उन्‍होंने भगवान हनुमान की प्रतिमा को अशुद्ध कर दिया है। सिंह ने इस पर तिवारी को जवाब देते हुए कहा कि अब तो भगवान श्रीराम भी बीजेपी को नहीं बचा सकते हैं। अरविंद केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद अब हनुमान मंदिर जाने पर राजनीति गर्माती जा रही है। दोनों नेताओं के बीच नई बयानबाजी इसका ही नतीजा है।

sanjay-singh

यह भी पढें-मनोज तिवारी बोले, मैंने पंडित जी को बताई केजरीवाल की करनी तो...यह भी पढें-मनोज तिवारी बोले, मैंने पंडित जी को बताई केजरीवाल की करनी तो...

मनोज तिवारी के बयान को बताया घटिया

दिल्‍ली में आठ फरवरी को नई विधानसभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के बीच ही केजरीवाल के हनुमान मंदिर जाने को लेकर बीजेपी नेता मनोजी तिवारी की तरफ से तंज कसा गया। इस पर केजरीवाल ने ट्विटर पर आकर जवाब दिया है। केजरीवाल के अलावा उनके पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी तिवारी को अपने ही तरीके से जवाब दिया है। संजय सिंह ने भी मनोज तिवारी को जवाब दिया और उनके बयान पर जमकर नाराजगी जताई। उन्‍होंने सवालिया लहजे में तिवारी से पूछा, 'दिल्‍ली के सीएम को इतनी अछूत भावना से देखती है बीजेपी? इससे ज्‍यादा गिरा हुआ और घटिया बयान नहीं हो सकता है।' उन्‍होंने आगे कहा, 'अभी भी आप उस युग में हैं जहां दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था। श्रीराम भी अब बीजेपी को नहीं बचा सकते हैं।'

भगवान सबका भला करे

केजरीवाल ने इन सबके बीच शनिवार को ट्वीट किया है। उन्‍होंने इस ट्वीट में लिखा है, 'जब से मैंने एक टीवी चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया।आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी।' अंत में उन्‍होंने लिखा, 'सबका भला हो।' सीएम केजरीवाल शुक्रवार को वोटिंग से पहले हनुमान मंदिर गए थे और यहां पर उन्‍होंने प्रार्थना की। मनोज तिवारी ने शनिवार को वोट डालने के बाद जब मीडिया से बात की तो उन्‍होंने केजरीवाल के मंदिर जाने को लेकर बयान दिया था। मनोज तिवारी ने कहा था, 'वह पूजा करने गए थे या हनुमानजी को अशुद्ध करने गए थे?' उन्‍होंने आगे कहा, 'एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर, क्‍या कर दिया? जब नकली भक्‍त आते हैं तो यही होता है। मैंने पंडितजी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए।'

Comments
English summary
Delhi Assembly Elections 2020: Even Lord Ram can not save BJP says AAP MP Sanjay Singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X