क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JNU पहुंचने पर Chhapaak एक्‍ट्रेस दीपिका की पाकिस्‍तानी जनरल ने की तारीफ, इंडियन आर्मी के मेजर बोले कारगिल याद है ना

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान मिलिट्री के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर इस समय ट्विटर पर इंडियन आर्मी के रिटायर्ड मेजर की वजह से ट्रोलर्स को झेलने पर मजबूर हैं। जनरल गफूर पिछले दिनों बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने से खासे उत्‍साहित थे। इसी उत्‍साह में उन्‍होंने 'छपाक' एक्‍ट्रेस की तारीफ वाली ट्वीट कर डाली। बस इसके बाद तो ट्रोलर्स रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण पिछले दिनों उस समय अचानक जेएनयू कैंपस पहुंच गई, जब छात्र नेता कन्‍हैया कुमार का भाषण चल रहा था। दीपिका के जेएनयू पहुंचने पर विवाद भी हो रहा है।

दीपिका की स्‍पेलिंग भी लिखी गलत

दीपिका की स्‍पेलिंग भी लिखी गलत

मेजर जनरल आसिफ गफूर ने आठ जनवरी को देर रात करीब एक बजे ट्वीट किया। उन्‍होंने जमकर दीपिका की तारीफ की और उन्‍हें युवाओं का आदर्श बताया। मेजर जनरल ने दीपिका के नाम की स्‍पेलिंग भी गलत लिखी। गलत स्‍पेलिंग की वजह से जमकर जनरल को ट्रोल किया गया। उन्‍हें लोगों ने इतना ट्रोल किया कि अंत में उन्‍हें अपना ट्वीट ही डिलीट करना पड़ गया। गफूर ने अपने पर्सनल हैंडल @peaceforchange से दीपिका को ट्वीट किया था।

क्‍या लिखा था गफूर ने

क्‍या लिखा था गफूर ने

उन्‍होंने लिखा था, 'दीपिका, आप युवा और सच दोनों के साथ खड़ी हैं और आपको इसके लिए बधाई। आपने साबित कर दिया है कि एक मुश्किल माहौल में आप बहादुर इंसान हैं और इसके लिए आप बधाई की पात्र हैं। मानवता हर चीज से सबसे ऊपर है।' गफूर ने इसके बाद जो हैशटैग यूज किया उसमें स्‍पेलिंग कुछ ऐसी थी। #DeepikaPadukon। इसके बाद जर्नलिस्‍ट नायला इनायत से लेकर बाकी यूजर्स ने भी उन्‍हें ट्रोल कर डाला।

मेजर आर्या ने दिखाया आईना

इसके बाद इंडियन आर्मी मेजर (रिटायर्ड) गौरव आर्या ने गफूर को आईना दिखाया। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह देखकर खुशी हुई कि @peaceforchange बॉलीवुड की हिरोईंस में खासा इंट्रेस्‍ट ले रहे हैं।' उसके बाद उन्‍होंने आगे लिखा, 'पिछली बार जब एक पाकिस्‍तानी ने बॉलीवुड हिरोइन में इंट्रेस्‍ट लिया था तो उसका नतीजा कुछ इस तरह से था।' मेजर गौरव आर्या के इस ट्वीट को करीब 4,000 बार रि-ट्वीट किया जा चुका है। मेजर गौरव आर्या ने इसके साथ की कारगिल जंग की एक फोटो भी ट्वीट की।

बम पर लिखा रवीना का नाम

बम पर लिखा रवीना का नाम

कारगिल की जंग के समय पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे और उस समय की सुपरहिट एक्‍ट्रेस रवीना टंडन उनकी फेवरिट थीं। युद्ध के दौरान इंडियन आर्मी ने एक बम पर लिखा था, 'फ्रॉम रवीना टंडन फॉर नवाज शरीफ।' यह फोटो और वह किस्‍सा आज तक लोगों के बीच लोकप्रिय है। सेना की तरफ से यह बम पाक को अपने आक्रामक रुख और गुस्‍से से परिचित कराने के लिए भेजा गया था। जब रवीना टंडन को इस बात का पता लगा तो वह काफी खुश हुईं।

Comments
English summary
Deepika Padukone at JNU: how Indian Army retired major trolls a Pakistani general for praising chhapaak actress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X