क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए वो कौन सी आधार लिंक सेवाएं हैं जिनकी डेडलाइन हो गई है 31 मार्च?

Google Oneindia News

Recommended Video

Aadhar Card linking with these 4 things is Compulsory, Know the last date । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आधार को विभिन्न सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं से अनिवार्य रूप से जोड़ने की समय सीमा अगले साल 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला आधार एक्ट की वैधनिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनावई करते हुए सुनाया। संविधान पीठ ने मोबाइल सिम को आधार से जोड़ने और नए बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आधार को जरूरी करने की अवधि भी 31 मार्च तक 2018 कर दी है। अगर आप तय तारीख से पहले अपने फोन नंबर, बैंक अकाउंट और पैन को आधार से लिंक नहीं करवाते हैं तो आप को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कि किन-किन सेवाओं में आधार कार्ड लिंक करना जरूरी होगा।

बैंक अकाउंट

बैंक अकाउंट

आपका बैंक में अकाउंट है और आपने आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो जल्दी से अपना अकाउंट आधार से लिंक करवा लीजिए। इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं। पहला आप घर बैठे ऑनलाइन बैकिंग के जरिए अपना आधार नंबर अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। फिलहाल सभी बैंक अकाउंट लॉग इन करते ही आधार अपडेट का नॉटिफिकेशन दे रही है। जहां से आप आधार लिंक कर सकते हैं। दूसरा सरल तरीका अपने बैंक की नजदीकी शाखा जाएं और वहां से अकाउंट में आधार लिंक करवा सकते हैं।

पैन कार्ड

पैन कार्ड

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको इसके लिए आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। वहीं पर आपको एक आधार लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक कर मांगी हुई जानकारी भर दें और अपडेट करवा दीजिए।

यहां क्लिक कर पैन कार्ड को आधार से लिंक करें

मोबाइल सिम

मोबाइल सिम

मोबाइल सिम से आधार कार्ड को लिंक कराने के लिए आपको कस्टमर सर्विस सेंटर जाना होगा। वहां पर फार्म भरकर आप सिम को लिंक करवा पाएंगे। अगर आप जियो के उपभोक्ता हैं तो आपकी सिम पहले से ही आधार से जुड़ी हुई है।

म्युचूअल फंड

म्युचूअल फंड

सीएएमएस और कार्वी कंप्यूटर शेयर ने आधार कार्ड को म्युचूअल फंड अकाउंट से लिंक करने की ऑनलाइन सुविधा दी है। इनकी वेबसाइट पर जाकर 'लिंक आधार' टैब पर क्लिक करना होगा। यहां आपको पूरा फॉर्म भरना होगा और उसे सबमिट करना होगा। इसके बाद जनरेट हुए ओटीपी को आपको दर्ज कराना होगा, इसके बाद आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

क्रेडिट कार्ड और लोन अकाउंट

क्रेडिट कार्ड और लोन अकाउंट

नए नियमों के तहत क्रेडिट कार्ड को भी आधार से लिंक कराना जरूरी है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा। अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया हुआ है तो उस बैंक में आपका लोन अकाउंट होगा। आपको 31 मार्च,2018 तक क्रेडिट कार्ड और लोन अकाउंट से आधार लिंक कराना होगा।

पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट

पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट

अगर आपका पोस्‍ट ऑफिस में अकाउंट है तो इस अकाउंट को भी आधार लिंक कराना जरूरी है। इसके लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा। आपको 31 मार्च, 2018 तक यह काम करना होगा।

बीमा पॉलिसी

बीमा पॉलिसी

अगर आपके पास जीवन बीमा पॉलिसी, मोटर बीमा पॉलिसी या हेल्‍थ इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी सहित किसी भी तरह की बीमा पॉलिसी है तो आपको 31 मार्च, 2018 तक इसे आधार से लिंक कराना होगा। आप अपनी बीमा योजना को वेबसाइट पर जाकर आधार से लिंक करें। इसके अलावा इंश्योरेंस प्रवाइडर के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट में जाकर भी यह काम करा सकते हैं। ज्यादातर मामलों में आपको सिर्फ अपना पॉलिसी नंबर और डेट ऑफ बर्थ बताना होगा और वेरिफिकेशन हो जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद आप आधार कार्ड करा सकेंगे। फिलहाल सिर्फ एलआईसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशल लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स लाइफ इंश्योंरेंस ऑनलाइन आधार लिंकिंग सेवा प्रदान कर रहे हैं।

सरकारी सेवा/एलपीजी,पेंशन

सरकारी सेवा/एलपीजी,पेंशन

केंद्र या राज्‍य सरकार की ओर से दी जाने वाले सब्सिडी या सेवाओं का फायदा ले रहे हैं तो जल्दी ही इन दस्तावेजों के लिए आधार लिंक करवा लिजिए। अगर 31 मार्च कर आप आधार से अपने अकाउंट लिंक नहीं करवाते हैं तो सरकार की ओर से मिलने वाली सेवाओं से आप वंचित रह जाएंगे।

Comments
English summary
dadline for linking aadhaar with bank accounts PAN and mobile sim extended to 31 march 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X