क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के मशहूर रेस्टोरेंट में सांभर में निकली छिपकली, आधा खाना खाने के बाद चला पता, देखिए Video

कनॉट प्लेस के इस रेस्टोरेंट के खाने में छिपकली देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पॉश मार्केट इलाके कनॉट प्लेस में स्थित एक मशहूर रेस्टोरेंट के खाने में मरी हुई छिपकली निकल आई। खाने में छिपकली देखकर वहां खाना खा रहे लोगों में हड़कंप मच गया और मामले की शिकायत मैनेजमेंट से करने के बाद दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई। यहां सबसे ज्यादा डराने वाली बात ये थी कि जिन लोगों के खाने में छिपकली निकली, उन्हें आधा खाना खत्म होने के बाद ये बात पता चली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

फतेहपुरी से आए दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचा था शख्स

फतेहपुरी से आए दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचा था शख्स

रविवार को पंकज अग्रवाल नामक शख्स फतेहपुरी से आए अपने कुछ दोस्तों के साथ कनॉ़ट प्लेस के सरवना भवन रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए और सांभर डोसा ऑर्डर किया। ये लोग खाना खा ही रहे थे कि अचानक सांभर की एक कटोरी में एक दोस्त को मरी हुई छिपकली नजर आई। इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। इन लोगों ने घटना का वीडियो बनाते हुए रेस्टोरेंट के स्टाफ और मैनेजर से मामले की शिकायत की। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई।

'और ये छिपकली आधी है'

'और ये छिपकली आधी है'

इस घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, उसमें पंकज अग्रवाल रेस्टोरेंट स्टाफ से गुस्से में बात करते हुए कह रहे है, 'मैंने कटोरी से कुछ चम्मच सांभर खाने के बाद देखा कि उसमें एक मरी हुई छिपकली पड़ी हुई है और ये छिपकली आधी है।' वीडियो में रेस्टोरेंट के मैन्यू की भी तस्वीर नजर आ रही है, जिसमें रेस्टोरेंट का नाम लिखा है। वहीं रेस्टोरेंट स्टाफ से दो शख्स भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने रेस्टोरेंट से मांगी सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने रेस्टोरेंट से मांगी सीसीटीवी फुटेज

शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने रेस्टोरेंट के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्होंने रेस्टोरेंट के मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज मांगी है। इसके अलावा सांभर बनाने वाले कुक की जानकारी, सांभर बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया सामान और रेस्टोरेंट का लाइसेंस भी पुलिस ने मांगा है।

देखिए वीडियो:-

देश में सरवना भवन के 39 आउटलेट

आपको बता दें कि सरवना भवन दुनिया के सबसे बड़े साउथ इंडियन रेस्टोरेंट्स में से एक है। देश में सरवना भवन के 39 और विदेशों में 87 आउटलेट हैं। सरवना भवन रेस्टोरेंट की शुरुआत 1981 में चेन्नई में हुई थी। सरवना भवन के जिस आउटलेट की ये घटना है, वो कनॉट प्लेस में स्थित है और वहां कई लग्जरी होटल, रेस्टोरेंट व शॉपिंग कॉम्पलैक्स हैं। वीकेंड में यहां लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है।

नागपुर में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

नागपुर में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

गौरतलब है कि पिछले साल मई में महाराष्ट्र के नागपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक नामी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए एक शख्स के सांभर में मरी छिपकली निकली। शख्स ने जब रेस्टोरेंट के सुपरवाइजर को दिखाया तो उसने सांभर उठाकर फेंक दिया। शिकायत मिलने के बाद एफडीए के असिस्टेंट कमिश्नर ने मौके पर जाकर जांच की और रेस्टोरेंट के ऊपर कार्रवाई।

ये भी पढ़ें- अक्टूबर में रिया के साथ लंदन से लौटते ही बिगड़ी थी सुशांत की तबीयत, पूछताछ में कुक ने खोला राजये भी पढ़ें- अक्टूबर में रिया के साथ लंदन से लौटते ही बिगड़ी थी सुशांत की तबीयत, पूछताछ में कुक ने खोला राज

Comments
English summary
Dead Lizard Found In Sambar In Delhi Famous Restaurant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X