मुंबई के होटल में रहस्यमय तरीके से मिला दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर का शव, खुदकुशी की आशंका
मुंबई। दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर का मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में स्थित एक होटल में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। होटल के कमरे में उनका शव सोमवार को बरामद किया गया। होटल से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन कर रही है। शुरूआती जांच में पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है लेकिन किसी अन्य आशंकों पर भी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी।

आपको बता दें कि 58 वर्षीय डेलकर लोकसभा में दादर और नागर हवेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आजाद सांसद थे। उन्होंने 1985 में आदिवासी विकास संगठन की स्थापना की। इसके बाद सन् 1989 से लेकर अब तक अपनी लोकसभा दादरा और नंगर हवेली से 7 बार सांसद चुने गए थे। इसके अलावा मोहन संजीभाई डेलकर एक भारतीय स्वतंत्र राजनेता भी है, जो दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में लोकसभा सीट से संसद सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।