क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: साइरस मिस्त्री की कार का आखिरी CCTV फुटेज आया सामने, दिखी ये बड़ी चूक

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 05 सिंतबर: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मुंबई से सटे पालघर में ये हादसा हुआ। अब इस हादसे से पहले का एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जो एक्सीडेंट से 7 मिनट पहले का है। वीडियो में इस हादसे को लेकर एक बड़ी चूक सामने आई है। बता दें कि इस हादसे में साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले का मौत हुई है। (वीडियो नीचे)

कैमरे में दिखी बड़ी चूक

कैमरे में दिखी बड़ी चूक

पालघर जिले की चरोटी चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों रिकॉर्ड हुए फुटेज से पता चल रहा है कि साइरस मिस्त्री जिस लग्जरी मर्सिडीज कार में थे, वह करीब 134 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी। साइरस मिस्त्री की कार रविवार की दोपहर करीब 2:21 बजे चेक पोस्ट को पार कर गई थी। इस चेक पोस्ट से 20 किलोमीटर आगे जाने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। मर्सिडीज कार ने 20 किमी की दूरी महज 9 मिनट में तय की।

इस वजह से हुआ ये भयानक एक्सीडेंट

इस वजह से हुआ ये भयानक एक्सीडेंट

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के समय गलत अंदाजे की वजह से कार रोड डिवाइडर से टकराई। एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले साइरस मिस्त्री और जहांगीर दोनों पीछे की सीट पर बैठे थे लेकिन उन दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइडर से टकराने के बाद कार के अगले एयरबैग तो खुल गए, लेकिन पीछे वाले एयरबैग सही समय पर नहीं खुले।

साइरस की इस वजह से मौके पर हो गई मौत

साइरस की इस वजह से मौके पर हो गई मौत

जिसकी वजह से पीछे की सीट पर बैठ दोनों लोगों को जबरदस्त टक्कर का सामना करना पड़ा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक्सीडेंट में साइरस मिस्त्री के शरीर के अंदरूनी अंगों में जबर्दस्त चोट पहुंची थी। इसी वजह से साइरस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। साइरस मिस्त्री के सिर पर भीषण चोट लगी थी। वे मृत अवस्था में ही अस्पताल लगाए गए थे। वहींजहांगीर को बाएं पैर में फ्रैक्चर और सिर पर चोट थी। उनकी रास्ते में अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई।

Mercedes-Benz GLC की क्रैश टेस्ट रेटिंग सबसे बेहतरीन है, फिर साइरस मिस्त्री की क्यों नहीं बची जान ? जानिएMercedes-Benz GLC की क्रैश टेस्ट रेटिंग सबसे बेहतरीन है, फिर साइरस मिस्त्री की क्यों नहीं बची जान ? जानिए

Recommended Video

Cyrus Mistry के कार हादसे की वजह बनी ओवरस्पीड और रॉन्ग साइड | वनइंडिया हिंदी | *News
चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

सड़क के किनारे एक गैराज में काम करने वाले चश्मदीद के मुताबिक, कार बेहद तेज स्पीड में थी और दूसरी गाड़ी को रॉन्ग साइड से ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराई थी। बता दें कि, साइरस और कार में सवार अन्य लोग गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे। शापोरजी पालोनजी ग्रुप ने पारसी समाज के विकास के लिए सबसे ज्यादा दान दिया है। यहां देखरेख का सारा खर्च भी वे उठाते हैं।

पत्नी और बेटे आज लंदन से मुंबई आ रहे हैं

साइरस मिस्त्री के बेटे और पत्नी एक फैमिली फंक्शन के लिए ब्रिटेन में हैं। उनके सोमवार को मुंबई पहुंचने की संभावना है। पत्नी-बेटे के अलावा उनकी मां पाट्सी पेरिन डुबास, भाई शापूर मिस्त्री के अलावा दो बहनें लैला मिस्त्री और अलू मिस्त्री रह गई हैं। बता दें कि, साइरस के पिता और बिजनेस टाइकून पालोनजी मिस्त्री (93) का इसी साल 28 जून को निधन हुआ था।

Comments
English summary
cyrus mistry luxury car Collision cctv footage video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X