क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करेंसी विवाद में कूदे बीजेपी नेता राम कदम, कर डाली पीएम मोदी की फोटो लगाने की मांग, शेयर की फोटो

Google Oneindia News

PM Modi's Photo on currency note: भारतीय नोटों (Indian Currency) को लेकर की गई आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल की मांग के बाद सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। केजरीवाल ने हाल ही में नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो भी लगाने की मांग की थी। अब इस विवाद में बीजेपी नेता राम कदम भी आ गए हैं। उन्होंने नोटों पर शिवाजी और पीएम मोदी सहित 4 तस्वीर लागकर फोटोशॉप के जरिए 500 रुपये के नोट की फोटो ट्वीट की है।

नोटों की 4 तस्वीर की शेयर

नोटों की 4 तस्वीर की शेयर

देश में बढ़ते नोटों पर तस्वीर के विवाद के बीच बीजेपी नेता राम कदम ने ट्विटर पर फोटोशॉप के जरिए नोटों पर छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, विनायक दामोदर सावरकर और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें वाले नोट साझा किए हैं। कदम ने एक ट्वीट में 500 रुपए के नोट पर इन नेताओं की तस्वीरें पोस्ट कीं।

केजरीवाल पर साधा निशाना

केजरीवाल पर साधा निशाना

4 लोगों की तस्वीरे वाले नोटों की तस्वीर पोस्ट करते हुए राम कदम ने लिखा- अखंड भारत.. नया भारत.. महान भारत.. जय श्रीराम .. जय मातादी ! इसी के साथ उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की भी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "ओछी राजनीति से प्रेरित कुछ नेताओं ने देवी देवताओ की तस्वीर नोट पर होनी चाहिये यह मांग चुनाव देखकर की..किंतु वे दिल के इमानदारी से बात करते तो देश उसे स्वीकार करता .. पर उनका अतीत बताता है की उन्हे केवल चुनावों में हमारे देवी देवता याद आते हैं।

4 तस्वीर को लेकर लिखी ये बात

4 तस्वीर को लेकर लिखी ये बात

उन्होंने आगे लिखा कि कोई भी इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकता कि शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और स्वतंत्रवीर सावरकर की तस्वीर देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देगी इस बात को कोई नकार नहीं सकता.. वे हम सभी के लिए वंदनीय है। अपने अगले ट्वीट में राम कदम ने लिखा,"हमारे देश को विश्व गौरव दिलाने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का महान त्याग, समर्पण परिश्रम की निरंतर पराकाष्ठा हम कैसे नकार सकते हैं ..न केवल देश बल्की सारा विश्व सहत्र युगो तथा मनमन्वंतर तक मोदी जी के भारत को महान बनाने के प्रयासों को याद करेगा।"

केजरीवाल ने की थी नोटों पर तस्वीर की मांग

केजरीवाल ने की थी नोटों पर तस्वीर की मांग

बता दें कि नोटों पर फोटो का विवाद तब शुरू हुआ, जब बुधवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंडोनेशियाई की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीरों का हवाला देते हुए मांग उठाई कि भारतीय मुद्रा पर भी गणेश जी और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें होनी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो लगाने की मांग की थी।

'नोट पर महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी-गणेश की भी तस्वीर हो', केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील'नोट पर महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी-गणेश की भी तस्वीर हो', केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील

Comments
English summary
Currency Controversy BJP leader Ram Kadam tweet PM Modi photo on indian notes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X