क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केएल राहुल आथिया शेट्टी की शादी से पहले कब-कब बनी क्रिकेट-बॉलीवुड की जोड़ी

क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच लव कनेक्शन काफ़ी पुराना है. केएल राहुल और आथिया शेट्टी से पहले ये दोनों जगत के ये सितारे भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए.

आथिया के पिता सुनील शेट्टी शादी के बाद मीडिया के सामने आए और मिठाइयां बांटी.

मीडिया से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, "एक छोटे समारोह में परिवार के करीबी लोगों के बीच बहुत अच्छे से फेरे हुए और शादी हुई. मैं अब आधिकारिक तौर ससुर बन गया हूं."

उन्होंने कहा कि रिशेप्शन आईपीएल के बाद हो सकता है.

केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तुम्हारी रोशनी में, मैंने प्यार करना सीखा है.."

"आज अपने करीबियों के बीच हमनें अपने घर पर शादी की, जहां हमें बहुत सारी खुशियां और सुकून मिला है. हम कृतज्ञता से भरे दिल से आपके इस प्यार लिए शुक्रिया कहते हैं और आगे इस यात्रा में साथ चलने के लिए आशीर्वाद मांगते हैं."

दोनों के प्यार और डेटिंग के किस्से काफ़ी समय से चर्चा में थे और अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती भी करते दिखते थे.

हालांकि, क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच ये लव कनेक्शन काफ़ी पुराना है. चर्चित जोड़ियों में सबसे पहले नाम लिया जाता है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का.

27 दिसंबर, 1969 में नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी की बारात फ़िल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के घर पहुंची थी. इन दोनों की जोड़ी ख़ूब कामयाब भी रही.

इसके बाद संगीता बिजलानी, गीता बसरा, हेज़ल कीच, सागरिका घटगे और अनुष्का शर्मा जैसी कई अभिनेत्रियों ने क्रिकेटर्स के साथ शादी की.

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
BBC
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी भारत में काफी मशहूर है.

शादी से पहले कई बार तकरार की ख़बरें आई और फिर 11 दिसंबर 2017 को दोनों ने करीबी रिश्तेदारों के बीच इटली में शादी की. अब दोनों की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है.

युवराज सिंह हेज़ल कीच
BBC
युवराज सिंह हेज़ल कीच

विराट-अनुष्का से पहले दिसंबर 2016 में क्रिकेटर युवराज सिंह ने मॉडल से अभिनेत्री बनीं हेज़ल कीच के संग सात फेरे लिए थे.

एक टीवी शो में युवराज ने बताया कि वो तीन साल तक हेज़ल से मिलने की कोशिश करते रहे थे, लेकिन हेज़ल उन्हें भाव नहीं दे रही थीं. जिसके बाद कॉमन फ्रैंड ने दोनों को मिलवाया.

दोनों ने 2015 में बाली में सगाई की और दिसंबर 2016 में चंडीगढ़ से 40 किलोमीटर दूर एक गुरुद्वारे में शादी कर ली. बीते साल ही दोनों ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम ओरियन कीच सिंह रखा है.

ज़हीर ख़ान-सागरिका घटगे
BBC
ज़हीर ख़ान-सागरिका घटगे

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ रहे ज़हीर ख़ान ने 'चक-दे इंडिया' फ़िल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री सागरिका घटगे से साल 2017 में शादी की थी.

इनका प्यार तब सबसे सामने आया जब दोनों युवराज और हेज़ल की शादी में साथ-साथ नज़र आए.

अप्रैल 2017 में दोनों ने सगाई कर ली. 23 नवंबर 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

ये भी पढ़ें:'जादू' से जावेद अख़्तर बनने की कहानी

हरभजन सिंह-गीता बसरा
BBC
हरभजन सिंह-गीता बसरा

भारतीय टीम के शानदार स्पिन गेंदबाज़ रहे हरभजन सिंह ने बॉलीवुड एक्सट्रेस और मॉडल गीता बसरा से 2015 में बड़ी धूमधाम से शादी थी.

दोनों की मुलाक़ात लंदन में हुई थी. गीता बसरा का जन्म भी इंग्लैंड में ही हुआ था.

हरभजन सिंह और गीता बसरा ने एक टेलीविज़न प्रोग्राम में बताया था कि दोनों ने शादी से पहले आठ साल तक एक-दूसरे को डेट किया.

अब दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.

ये भी पढ़ें:'हर कोई पूछता है मिताली राज शादी कब करेगी?'

मोहम्मद अज़हरुद्दीन-संगीता बिजलानी
BBC
मोहम्मद अज़हरुद्दीन-संगीता बिजलानी

भारत की पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मोहम्मद अज़हरुद्दीन की मुलाकात 1990 की शुरुआत में हुई थी.

अज़हर पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बेटे भी थे. लेकिन संगीता के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी को 1996 में तलाक दे दिया.

रिश्ते में खटास आने के बाद दोनों साल 2010 में दोनों स्वेच्छा से अलग हो गए.

https://youtu.be/aGeMi2LOVDs

ये भी पढ़ें: वो कप्तान जिसने भारतीय टीम को जीतना सिखाया

नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी और शर्मिला टैगोर
BBC
नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी और शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली ख़ान पटौदी की लव स्टोरी भी किसी फ़िल्म से कम नहीं है. कहते हैं, नवाब पटौदी ने शर्मिला को मनाने के लिए बहुत पापड़ बेले थे.

पटौदी ने शर्मीला को चार साल तक पत्र लिखे और फूल भेजे. उन्होंने पेरिस की सड़क पर शर्मीला को प्रपोज़ किया. जिसके बाद 1969 में दोनों ने शादी कर ली. 2011 में पटौदी के निधन तक ये जोड़ी साथ रही.

उनके और शर्मिला के तीन बच्चे हैं जिनमें से सैफ़ अली ख़ान और सोहा अली ख़ान भी बॉलीवुड में हैं.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Cricket-Bollywood pairing before kl rahul athiya shetty marriage
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X