क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुकून भरी खबर: दिग्गज डॉक्टर ने बताया- देश में कब घटने शुरू होंगे कोरोना के मामले

मशहूर वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर गगनदीप कांग ने कोरोना वायरस को लेकर एक सुकून भरी खबर दी है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 06 मई: देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। गुरुवार को देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के 4 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए, जबकि 3,980 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई। लगातार बढ़ रहे मरीजों के बीच देश के कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट भी गहराया हुआ है। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर कोरोना वायरस का यह कोहराम कब खत्म होगा। अब मशहूर वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर गगनदीप कांग ने कोरोना वायरस को लेकर एक सुकून भरी खबर दी है।

'मई के मध्य या आखिर तक आ सकती है गिरावट'

'मई के मध्य या आखिर तक आ सकती है गिरावट'

डॉक्टर गगनदीप कांग ने इंडियन वुमन प्रेस कॉर्प्स की सदस्यों के साथ एक वर्चुअल बैठक के दौरान बताया, 'भारत में कोरोना वायरस के मामलों में मई के मध्य या आखिर तक गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि कुछ अध्ययन में यह भी सामने आया है कि कोरोना वायरस के केस जून की शुरुआत में कम हो सकते हैं। फिलहाल हम जो आंकड़े देख रहे हैं, उसके आधार पर मई महीने का मध्य या आखिर कोरोना के मामले घटने का एक उचित अनुमान कहा जा सकता है।' आपको बता दें कि डॉ. गगनदीप कांग इस समय पंजाब और आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार की सलाहकार के तौर पर काम कर रही हैं।

कोविशील्ड और कोवैक्सीन पर डॉ. कांग ने क्या कहा

कोविशील्ड और कोवैक्सीन पर डॉ. कांग ने क्या कहा

वहीं, भारत में मौजूद कोरोना वायरस की दोनों वैक्सीन- कोविशील्ड और कोवैक्सीन के प्रभाव को लेकर बात करते हुए डॉ. गगनदीप कांग ने कहा, 'ये दोनों वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हैं। अगर आप संक्रमण से बचे हुए हैं तो दूसरे लोगों को भी संक्रमित नहीं करेंगे। ये दोनों टीके कोरोना वायरस के संक्रमण और उससे होने वाली मौतों से बचाव में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि वैक्सीन कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह रोक नहीं सकती, लेकिन निश्चित तौर पर संक्रमण के खतरे को कम कर सकती हैं।'

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 4.12 लाख नए मरीज और 3980 लोगों की मौतये भी पढ़ें- कोरोना वायरस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 4.12 लाख नए मरीज और 3980 लोगों की मौत

'लॉकडाउन से कम होंगे कोरोना वायरस के केस'

'लॉकडाउन से कम होंगे कोरोना वायरस के केस'

कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण में लॉकडाउन की भूमिका को लेकर डॉ. गगनदीप कांग ने कहा, 'संक्रमण को नियंत्रण करने में लॉकडाउन से वाकई एक मदद मिलती है। अगर हम चाहते हैं कि अभी से लेकर अगले 2-3 हफ्तों तक कोरोना वायरस के मामलों में कमी आए तो हमें आज ही लॉकडाउन लगाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर अगले तीन हफ्तों में कोरोना के मामलों का दबाव कम होगा। सवाल यह है कि क्या आप ऐसा कर सकते हैं? अगर आप लॉकडाउन लगाने का फैसला लेते हैं तो आपको बताना होगा कि पिछले साल की परिस्थितियों से आपने क्या सीखा? अगर आप इस बात की गारंटी देते हैं कि जो पिछले साल हुआ, वैसा इस बार नहीं होगा और लोगों को खाने-रहने सहित बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी तो निश्चिंत तौर पर लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं।'

English summary
Covid 19 Update: Virologist Gagandeep Kang Reveals, When Coronavirus Cases May Start Decreasing In Country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X