क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

COVID 19: चाहकर भी बेटी को गले नहीं लगा पाया डॉक्टर पिता, वायरल Video देख आंखे भर आएंगी

Google Oneindia News

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, अमेरिका, इटली, स्पेन, भारत सहित कई बड़े देश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, भारत की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 12,380 केस हो गए हैं, इसमें से 1489 ठीक हुए हैं जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

बेटी को गले नहीं लगा पाया डॉक्टर पिता...

बेटी को गले नहीं लगा पाया डॉक्टर पिता...

संकट के इस दौर में डाक्टर्स, नर्स, पुलिस और सफाईकर्मी अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने में लगे हैं, ये लोग इस वक्त अपने परिवार को छोड़कर दूसरों के घरों को बचाने में जुटे हैं, आज पूरा विश्व ऐसे लोगों के सामने नतमस्तक हैं, सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इसमें एक बच्ची है, जो अपने डॉक्टर पिता से मिलना चाहती है, उन्हें गले लगाना चाहती है, उनकी गोद में बैठना चाहती है लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाती है।

यह पढ़ें: Covid 19: 4 हजार डेली वेज वर्कर्स के लिए ऋतिक रोशन ने दिया 25 लाख रूपए का दानयह पढ़ें: Covid 19: 4 हजार डेली वेज वर्कर्स के लिए ऋतिक रोशन ने दिया 25 लाख रूपए का दान

पापा से मिलने के लिए परेशान छोटी गुड़िया

ग्लास वाले दरवाजे से वो अपने पापा को एकटक देख रही है, उसके पिता जो कि एक डॉक्टर हैं, मुंह पर मास्क लगाए अपनी छोटी सी गुड़िया को निहार रहे हैं, बेटी दरवाजा खोलने की कोशिश करती है लेकिन उसके छोटे-छोटे हाथ ऐसा कर नहीं पाते हैं, उसकी आंखें भर आती हैं तो उसके पापा उसे दूर से ही समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन बेटी समझ नहीं पाती है, बाप-बेटी का ये वीडियो, सीधा दिल पर असर करता है, जो किसी को भी भावुक कर देगा।

ThePlacardGuy ने शेयर किया ये Video

ThePlacardGuy ने शेयर किया ये Video

इस वीडियो को ThePlacardGuy की ओर से शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है-"This has made me real sad (इस वीडियो ने मुझे सच में दुखी कर दिया)''। इस वीडियो को अभी तक 44000 से ज्यादा views और 4000 लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों ने इस वीडियो पर काफी कमेंट भी किए हैं।

170 शहरों के हॉटस्पॉट को रेड जोन में शामिल किया

मालूम हो कि भारत सरकार संक्रमण को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है। कोरोना संक्रमित इलाकों को हॉटस्पॉट बनाकर उन्हें पूरी तरह से सील किया जा रहा है। देश भर को तीन जोन में बांटा गया है। वहीं केंद्र सरकार ने देशभर के 170 शहरों के हॉटस्पॉट को रेड जोन में शामिल किया है।

पूरे देश को तीन जोन में बांटा गया है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति तैयार की है, जिसके तहत पूरे देश को तीन जोन में बांटा गया है। इन तीन में पहला जोन हॉटस्पॉट, दूसरा- नॉन हॉटस्पॉट और तीसरा वो जिले हैं, जहां अब तक कोरोना संक्रमण के कोई भी मामले नहीं मिले है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने और इसे उन्हीं इलाकों में रोककर खत्म करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम कई एजेंसियों के साथ कोआर्डिनेट कर काम कर रही है।

यह पढ़ें: नमाज और प्रार्थना: सलमान ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर, दिया बड़ा संदेशयह पढ़ें: नमाज और प्रार्थना: सलमान ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर, दिया बड़ा संदेश

Comments
English summary
Doctor Father meets his baby girl through glass door as she cries, Viral video has Twitter in tears, Here is video, Please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X