कर्नाटक में 10 महीने और कश्मीर में 8 माह के बच्चे में पाया गया कोरोना पॉजिटिव, हालत स्थिर
नई दिल्ली। वैश्विक महामरी कोरोना वायरस भारत सहित दुनिया के करीब 200 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। भारत में शुक्रवार तक संक्रमित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है और यह लगातार बढ़ ही रही है। देश में अब इस महामारी से नवजात बच्चे भी सुरक्षित नहीं रहे हैं, हाल ही में कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से सामने आए दो मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को कर्नाटक के सजीपनडु में एक 10 महीने के बच्चे में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।

कर्नाटक के उपायुक्त सिंधु बी रूपेश ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के सजीपनडु में 10 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बच्चे और उसके माता-पिता सहित अन्य परिजनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। ऐसा ही एक मामला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से भी सामने आया है। प्रशासन ने बताया है कि श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमित शख्स के 2 पोतों में वायरस की पुष्टि हुई जिनमें से एक 7 वर्षीय जबकि दूसरे की उम्र 8 माह है। प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि शख्स ने सऊदी अरब की यात्रा की थी। बकौल कंसल, राजौरी में भी कोरोना के एक मामले की पुष्टि हुई है।
A 10-month-old baby in Sajipanadu of Dakshina Kannada district has been tested positive for COVID-19: Sindu B Rupesh, Deputy Commissioner of Dakshina Kannada, Karnataka
— ANI (@ANI) March 27, 2020
बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। भारत सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 724 हो गई है, जबकि इस महामारी से 17 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि देश में इस महामारी से 66 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोरोना से बचाने का अनेखा आइडिया, 'सैनिटाइजर पेन' करेगा आपकी मदद