क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: सिंगर कनिका की पार्टी में शामिल हुए थे दुष्यंत, इन सांसदों की बढ़ाई टेंशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली- बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद कई सांसदों में भी हड़कंप मच गया है। दरअसल, उस पार्टी में भाजपा के सांसद दुष्यंत सिंह भी पहुंचे हुए। कनिका की जांच सामने आने के बाद दुष्यंत ने तो खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, लेकिन पिछले दिनों वो लगातार संसद भवन पहुंचे हैं, कार्यवाही में हिस्सा लिया है, समितियों की बैठक में पहुंचे हैं। ऐसे में वो जिन-जिन सांसदों के साथ बैठे हैं, उनके साथ मिलकर बातचीत की है, उन सबकी चिंता बढ़नी स्वाभाविक है। ऐसे कुछ सांसदों ने तो अब संसद सत्र को स्थगित करने की मांग और जोरदार तरीके से शुरू कर दी है। जबकि, प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इस महामारी से लड़ रहे लोगों का हौसला बनाए रखने के लिए संसद का कार्य करते रहना बहुत ही अहम है।

कनिका की पार्टी में पहुंचे थे सांसद दुष्यंत

कनिका की पार्टी में पहुंचे थे सांसद दुष्यंत

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की गेस्ट लिस्ट जैसे-जैसे सामने आ रही है, समाज के कई वर्गों में हड़कंप मच रहा है। दरअसल, कनिका का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वो हाल ही में लंदन से लौटी थीं और लखनऊ में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें राजनीति से लेकर हर क्षेत्र के हाई प्रोफाइल लोग शामिल हुए थे। उन्हीं में से एक सांसद दुष्यंत सिंह का भी नाम है, जो राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे हैं। जानकारी के मुताबिक जैसे ही कनिका का टेस्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली है, दुष्यंत सिंह ने खुद को भी क्वारंटाइन कर लिया है। लेकिन, अब हड़कंप इस बात को लेकर मचा है, कि दुष्यंत सिंह गुरुवार और शुक्रवार तक संसद पहुंचे हैं और कई साथी सांसदों के साथ बैठ चुके हैं।

कई सांसदों के साथ बैठ चुके हैं दुष्यंत

कई सांसदों के साथ बैठ चुके हैं दुष्यंत

जानकारी के मुताबिक सांसद दुष्यंत सिंह भाजपा सांसद मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे और सांसद सुरेंद्र नागर के साथ गुरुवार को संसद के सेंट्रल हॉल में भी बैठे थे। यही नहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि दो दिन पहले स्थाई समिति की एक बैठक में दुष्यंत उनके ही बगल में बैठे हुए थे। उनके कनिका की पार्टी में शामिल होने की बात पर ब्रायन ने संसद सत्र स्थगित करने की मांग कर दी है। खुद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस खुलासे पर सांसदों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। गौरतलब है कि कुछ सांसद पहले से ही सत्र स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। ब्रायन ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। उनके अलावा अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। अनुप्रिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है- 'कल एक कार्यक्रम में मैं मौजूद थी। उस कार्यक्रम में सहयोगी सांसद श्री दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रही हूं। सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशो का पालन करूंगी ।"

कनिका ने ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई!

कनिका ने ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई!

बता दें कि शुक्रवार को बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयां जैसे गानों से महशूर हो चुकीं कनिका कपूर को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी में की गई जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। कनिका पिछले कुछ समय से लंदन में थीं और पिछले 15 मार्च को ही लखनऊ आई थीं। खबरें हैं कि वो एयरपोर्ट पर वॉशरूम के बहाने ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से छिपकर निकल गईं थीं। उन्होंने संबंधित विभागों से भी अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री छिपा ली थी।

कनिका की पार्टी में पहुंचे थे हाई प्रोफाइल लोग

कनिका की पार्टी में पहुंचे थे हाई प्रोफाइल लोग

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात ही उन्होंने लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल ताज में शानदार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार वालों को बुलाया था। उस पार्टी में लखनऊ के तमाम बड़े अधिकारी और राजनेता शामिल हुए थे। अब यूपी स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की तलाश कर रहा है, जिन्होंने वह पार्टी अटेंड की थी, ताकि उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके और उनपर निगरानी रखी जा सके।

कनिका के परिवार को भी किया गया क्वारंटाइन

कनिका के परिवार को भी किया गया क्वारंटाइन

कनिका का परिवार लखनऊ के ही शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में रहता है। इस घटना के सामने आने के बाद अपार्टमेंट के दूसरे निवासियों में भी खलबली मचने की सूचना है और वो उस बिल्डिंग को छोड़कर दूसरे ठिकानों पर शिफ्ट करने लगे हैं। जबकि कनिका के पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- Coronavirus: वसुंधरा राजे, जितिन प्रसाद, दुष्यंत सिंह, सहित ये हस्तियां कनिका कपूर के साथ पार्टी में हुईं थी शामिलइसे भी पढ़ें- Coronavirus: वसुंधरा राजे, जितिन प्रसाद, दुष्यंत सिंह, सहित ये हस्तियां कनिका कपूर के साथ पार्टी में हुईं थी शामिल

Comments
English summary
MP Dushyant, who joined Singer Kanika Kapoor's party, increased tension of many more MPs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X